गुजरात एटीएस ने राजकोट और भावनगर से ISIS के दो कथित सदस्य दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, टला बड़ा आतंकवादी हमला
Advertisement
trendingNow1319783

गुजरात एटीएस ने राजकोट और भावनगर से ISIS के दो कथित सदस्य दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, टला बड़ा आतंकवादी हमला

अगले कुछ दिनों में गुजरात में कुछ धार्मिक स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके करने की कथित रूप से साजिश रच रहे दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को आज राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते ने राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार किया।आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस उपाधीक्षक के के पटेल ने कहा, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस टीम ने आईएसआईएस के साथ संबंध को लेकर दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है।’ 

गुजरात एटीएस ने राजकोट और भावनगर से ISIS के दो कथित सदस्य दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, टला बड़ा आतंकवादी हमला

नई दिल्ली: अगले कुछ दिनों में गुजरात में कुछ धार्मिक स्थानों पर सिलसिलेवार बम धमाके करने की कथित रूप से साजिश रच रहे दो संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को आज राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते ने राजकोट और भावनगर से गिरफ्तार किया।आतंकवाद निरोधक दस्ते के पुलिस उपाधीक्षक के के पटेल ने कहा, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस टीम ने आईएसआईएस के साथ संबंध को लेकर दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा है।’

पटेल ने कहा, ‘दोनों भाई हैं और उनके नाम वसीम और नईम रामोदिया हैं। वसीम को राजकोट से और उसके भाई को भावनगर से गिरफ्तार किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘एटीएस ने कल रात दो टीमें बनायी थी और उन दोनों को पकड़ा।’ 

 

उन्होंने कहा, ‘वे बम बनाने वाली सभी सामग्री के साथ तैयार थे और अगले दो दिनों में धार्मिक स्थानों पर धमाके करने की साजिश कर रहे थे।’ पटेल के अनुसार उनकी गिरफ्तारी से एक बड़ा आतंकवादी हमला टल गया।

और पढ़ें:-बेगम के लिबास में बगदादी के 'नामर्द', मौत के डर ने आईएसआईएस के आतंकियों को 'औरत' बना दिया

उन्होंने कहा कि दोनों के पास से गन पाउडर, बैटरी के साथ देशी बम और नकाब बरामद किए गए। पुलिस ने कंप्यूटर भी जब्त किए जिनमें आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामग्री थी।

उन्होंने कहा, ‘वे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्कों के माध्यम से देश के बाहर आईएसआईएस कार्यकर्ताओं के संपर्क में थे।’ एटीएस के पुलिस अधीक्षक हिमांशु शुक्ला ने कहा, ‘यह सच है कि चोटिला मंदिर उनके निशाने पर था। लेकिन हम आगे की जांच को ध्यान में रखकर इस समय और ज्यादा कुछ नहीं बता सकते।’

कहा जा रहा है कि गुजरात से पहली बार आईएसआईएस के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने कुछ दिन पहले यूपी से मुफ्ती अब्दुल कासमी को गिरफ्तार किया था। गुजरात से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के संबंध कासमी से भी बताए जा रहे हैं। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है ताकि इन गिरफ्तार भाइयों से और जानकारी हासिल की जा सके।

 

Trending news