गुजरात कांग्रेस को लगा फिर झटका, दो और विधायकों ने दिया इस्तीफा
Advertisement

गुजरात कांग्रेस को लगा फिर झटका, दो और विधायकों ने दिया इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर झटका देते हुए उसके दो और विधायकों ने सदन की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है.  अभी तक पांच विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. कांग्रेस से विधायकों का यूं इस्तीफा देना पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है. पार्टी ने आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

गुजरात में अभी तक पांच विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. (file)

अहमदाबाद : राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर झटका देते हुए उसके दो और विधायकों ने सदन की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है.  अभी तक पांच विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं. कांग्रेस से विधायकों का यूं इस्तीफा देना पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है. पार्टी ने आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

मानसिंह चौहान और छनाभाई चौधरी ने इस्तीफा दिया

बालासिनोर से विधायक मानसिंह चौहान ने शुक्रवार को सुबह विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को इस्तीफा सौंपा. वहीं, वांसडा से विधायक छनाभाई चौधरी ने बीती रात अध्यक्ष के आवास पर उनको अपना त्यागपत्र दिया.

कांग्रेस विधायकों की संख्या 52 हुई

वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला के पिछले सप्ताह पार्टी छोड़ने से कांग्रेस की हालत पहले ही डांवाडोल है. इस तरह 182 सदस्यीय विधानसभा में अब कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 52रह गई है. राज्य में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है.

Trending news