गुजरात: जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत
Advertisement

गुजरात: जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत

एक कुएं में विषाक्त गैस की चपेट में आने से दो भाईयों सहित तीन श्रमिकों की आज मौत हो गई.

जहरीली गैस से मौत के मामले में जांच शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजकोट (गुजरात): गुजरात में एक कुएं में विषाक्त गैस की चपेट में आने से दो भाइयों सहित तीन श्रमिकों की आज मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना पड़ोस के मोरबी जिले के मलिया शहर में हुई. उन्होंने बताया कि विषाक्त गैस के संपर्क में आने से रामजी ठाकुर (27), उनके छोटे भाई अनिल (21) और एक अन्य श्रमिक वाघजी खमभडिया की मौत हो गयी.

  1. विषाक्त गैस की चपेट में आने से तीन की मौत
  2. मोरबी जिले के मलिया शहर की है ये घटना
  3. कुएं में घुसने के बाद बेहोश हुए और फिर मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पानी पंप के जरिए पानी निकालने के लिए एक खेत में लगाए गये एक कुएं में तीन लोग घुसे लेकिन वे तुरंत ही बेहोश हो गये.’’

दिल्ली में जहरीली हवा से रोज हो रही हैं 8 मौतें

उन्होंने बताया, ‘‘तीनों को कुआं से बाहर निकाला गया और नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.’’ पुलिस ने बताया, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और मामले की जांच की जा रही है.’’

Trending news