गुजरात के नवसारी में नोटों की बारिश, गायकों पर उड़ाए गए 40 लाख के नोट- देखें Video
Advertisement
trendingNow1313755

गुजरात के नवसारी में नोटों की बारिश, गायकों पर उड़ाए गए 40 लाख के नोट- देखें Video

गुजरात के नवसारी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान नोटों की बारिश किए जाने का मामला सामने आया है। नोटबंदी के बाद जहां पूरा देश कैश की समस्‍या से जूझ रहा है, वहीं नवसारी में रुपये लुटाने की घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं।

फोटो सौजन्‍य: एएनआई ट्वीटर

अहमदाबाद : गुजरात के नवसारी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान नोटों की बारिश किए जाने का मामला सामने आया है। नोटबंदी के बाद जहां पूरा देश कैश की समस्‍या से जूझ रहा है, वहीं नवसारी में रुपये लुटाने की घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं।

जानकारी के अनुसार, नवसारी में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान लोकगायकों पर 40 लाख के नोट उड़ाए गए। इस कार्यक्रम में 10 और 20 रुपये के नोटों में करीब 40 लाख रुपये एक लोक गायक पर उड़ाए गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पैसे उड़ाने में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हैं।

इससे पहले भी गुजरात में नोटों की बारिश की खबर सामने आई थी। नवसारी में ही एक अन्‍य समारोह में सिंगर के ऊपर नोटों की जमकर बारिश की गई थी।

देखें Video:-

Trending news