पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों ने एक दूसरे पर डंडों से हमला किया और पत्थर फेंके.
Trending Photos
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले के वीरमगाम कस्बे के नजदीक रविवार को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गए. इनमें से दो लोगों गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों ने एक दूसरे पर डंडों से हमला किया और पत्थर फेंके.
उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ते समय पुलिस की एक टीम भी हमले की चपेट में आ गई. अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने एक कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन दीवार पर दूसरे समुदाय की महिलाओं द्वारा कपड़े सुखाने पर आपत्ति जताई, जिसके कारण झड़प हुई.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर और कुछ लोगों को गिरफ्तार करके हालात काबू में किये. निरीक्षक ने कहा कि इलाके में सुरक्षा चौकस कर दी गई है.