Trending Photos
अहमदाबाद: मोरबी शहर के मुख्य मार्ग पर शांतिपूर्ण तरीके से नागरिक समिति द्वारा CAA के समर्थन में रैली निकाली गई. सीएए के समर्थन में मोरबी के कई नेता,पदाधिकारी सहित मोरबी जिले के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
शहर के मार्केट यार्ड से लेकर महाराणा प्रताप सर्कल तक विशाल रैली निकाली गई. बता दें नागरिकता कानून के समर्थन में देश के कई शहरों में कार्यक्रम हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ इस कानून का विरोध भी हो रहा है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हुई. उत्तर प्रदेश में इस कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए जिसमें कई प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई. सरकार के बार-बार सफाई देने के बाद भी इस कानून का विरोध नहीं रुक रहा है.
(इनपुट - हिमांशु)