Viral: अब हमीरपुर में 'SDM गाड़ी कांड', हूटर बजाकर बोनट पर काटे गए 5-5 केक
Advertisement
trendingNow12515762

Viral: अब हमीरपुर में 'SDM गाड़ी कांड', हूटर बजाकर बोनट पर काटे गए 5-5 केक

यूपी के हमीरपुर में SDM की गाड़ी के बोनट पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हुआ है. हमीरपुर जिले के मौदहा के SDM की सरकारी गाड़ी का बेजा इस्तेमाल करके अनोखी बर्थडे पार्टी मनाई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Viral: अब हमीरपुर में 'SDM गाड़ी कांड', हूटर बजाकर बोनट पर काटे गए 5-5 केक

Hamirpur SDM Car viral video: यूपी के हमीरपुर में SDM की गाड़ी के बोनट पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हुआ है. हमीरपुर जिले के मौदहा के SDM की सरकारी गाड़ी का बेजा इस्तेमाल करके अनोखी बर्थडे पार्टी मनाई गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 6 से ज्यादा युवक SDM की यूपी 91 नंबर की गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटते नजर आ रहे हैं. बताया गया है कि इस दौरान हूटर बजाते हुए गाड़ी के ऊपर पांच केक काटे गए और पूरी घटना को युवकों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में क्या हो गया बड़ा 'खेला'? MVA की बेचैनी बढ़ा सकता है फडणवीस का ये बयान

इस घटना की चर्चा हमीरपुर जिले में हो रही है. सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल इस तरह से करने पर आम जनता में गुस्सा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर SDM की गाड़ी का इस्तेंमाल इस तरह क्यों किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों पर भी इस मामले की जांच का दबाव बढ़ता जा रहा है. घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पुलिस और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड का बताया जा रहा है. जिसमें युवक बोनट पर पांच-पांच केक रखकर काट रहे हैं और गानों पर ठुमके लगा रहे हैं. जिला प्रशासन ने अफसरों के लिए प्राइवेट वाहनों को किराए पर ले रखा है, जिनमें पीले नंबर की प्लेट लगी होती है. अफसरों के कार से उतरते ही इन्हें चलाने वाले अपने निजी कार्यों में प्रयोग करना शुरू कर देते हैं.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

आपको बताते चलें कि इससे पहले झांसी में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. तब भी वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो की पुष्टि ज़ी न्यूज़ नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: 'बंटेंगे-कटेंगे' का नेक्स्ट वर्जन आया? भगवा बनाम फतवा के मुकाबले के बीच फडणवीस का विवादित बयान

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news