ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा किया, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
Advertisement
trendingNow1323126

ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा किया, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा किया, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि ईरान ने 15 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है जिन्हें पिछले साल उनकी बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं यह सूचित करते हुए प्रसन्नता महसूस कर रही हूं कि तमिलनाडु से संबंध रखने वाले हमारे 15 मछुआरे ईरान ने रिहा कर दिए हैं. उन्हें उनकी तीन बहरीनी नौकाओं के साथ पकड़ा गया था.’’ 

पाकिस्तान ने 220 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

विदेश मंत्री ने तेहरान स्थित भारतीय दूतावास का भी धन्यवाद व्यक्त किया और मछुआरों की रिहाई में उसके ‘‘अच्छे काम’’ की सराहना की.

श्रीलंका से रिहा हुए पांच भारतीय मछुआरे चेन्नई पहुंचे

ईरान से रिहा हुए मछुआरों में से कुछ बहरीन लोगों के लिए काम करते थे. उन्हें बिना अनुमति ईरानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़ लिया गया था. ऐसा कहा जाता है कि 22 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें उनकी नौकाओं पर ही रोककर रखा गया था.

Trending news