Crime News: मदरसे में रोज पढ़ते थे बच्चे, नहीं लगी भनक; बदबू आने पर मिली 3 दिन से गायब 11 साल के मासूम की डेड बॉडी
Advertisement
trendingNow11337922

Crime News: मदरसे में रोज पढ़ते थे बच्चे, नहीं लगी भनक; बदबू आने पर मिली 3 दिन से गायब 11 साल के मासूम की डेड बॉडी

Haryana News: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) के एक मदरसे से 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से हडकंप मच गया है, जो पिछले 3 दिनों से गायब था. डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Crime News: मदरसे में रोज पढ़ते थे बच्चे, नहीं लगी भनक; बदबू आने पर मिली 3 दिन से गायब 11 साल के मासूम की डेड बॉडी

Decomposed body found in Nuh Madrasa: हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) के एक मदरसे में पढ़ने वाले 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि समीर नाम का लड़का 3 दिनों से गायब था और अब उसकी डेड बॉडी (Dead Body in Madrasa) मिली है. बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

मदरसे में रोजाना पढ़ने जाते थे बच्चे

हैरानी की बात है कि नूंह (Nuh) के जिस मदरसे में मासूम की लाश मिली है, वहां हर रोज बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं, लेकिन किसी को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी. 11 साल के समीर की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यहां रह रहे लोगों के मुताबिक बदबू आने के बाद यहां से लाश मिली है.

3 दिनों से गायब था 11 साल का समीर

परिवारवालों के मुताबिक, 3 तारीख से समीर घर नहीं पहुंचा था, जबकि परिवारवाले इसे मदरसे तक भी ढूंढने आए थे. लेकिन, अंदर नहीं गए. समीर ने ताऊ इकबाल ने आशंका जताई कि समीर की हत्या की गई हैं और इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.

उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था समीर

इसलमी मदरसा दरगाह शाह चौका के मुताबिक समीर एक साल से यहां उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन शनिवार 3 सितंबर को शाम 7 बजे बच्चों की हाजरी (Attendance) के वक्त गायब था. पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

एक साल से मदरसे में पढ़ाई कर रहा था समीर

मृतक के ताऊ इकबाल ने बताया कि 11 वर्षीय समीर के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. हम गरीब परिवार से हैं, इसलिए वह पिछले एक साल से मदरसा में इस्लामी पढ़ाई कर रहा था. जिस दिन समीर गायब हुआ था, मदरसा संचालक ने इसकी फोन से सूचना दी थी, जिसके बाद हमने अपनी ओर से काफी जगह तलाश की.

इस्लामी मदरसा दरगाह शाह चौखा के संचालक मौलाना जाकिर हुसैन ने बताया कि पिनगवां खंड के गांव तेड निवासी स्वर्गीय राहुल का 11 वर्षीय बेटा समीर गत एक वर्ष से उनके मदरसा में उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रहा था. शनिवार की शाम को पांच बजे असर की नमाज में वह मौजूद था, लेकिन जब शाम करीब सात बजे बच्चों की हाजरी ली तो वह गायब था. पहले सभी ने उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो तुरंत परिजनों को सूचना दी. समीर के आसपास के गांवों, मदरसों और मस्जिदों में तलाशा गया, लेकिन वह नहीं मिला.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news