Haryana के गृह मंत्री Anil Vij का ऑक्सीजन लेवल गिरा, अस्पताल में कराए गए भर्ती
Advertisement
trendingNow1970736

Haryana के गृह मंत्री Anil Vij का ऑक्सीजन लेवल गिरा, अस्पताल में कराए गए भर्ती

हरियाणा (Haryana) के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (68) की तबियत बिगड़ गई है. ऑक्सीजन (Oxygen) का लेवल अचानक गिरने की वजह से उन्हें रविवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

अस्पताल में भर्ती गृह मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (साभार एएनआई)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (68) का रविवार को ऑक्सीजन (Oxygen) का स्तर गिर गया. जिसके चलते उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है.

  1. पीजीआईएमईआर में कराए गए भर्ती
  2. हेलीकॉप्टर पर चढ़ने से गिरा ऑक्सीजन लेवल?
  3. कोरोना संक्रमित हो चुके हैं अनिल विज

PGIMER में कराए गए भर्ती

सूत्रों ने कहा कि डॉक्टरों का एक दल अनिल विज (Anil Vij) के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है. अनिल विज ने फोन पर कहा, 'वे ऑक्सीजन का स्तर कम होने के कारणों का पता लगाने के लिए टेस्ट कर रहे हैं. पीजीआईएमईआर के निदेशक जगत राम भी कुछ देर पहले मुझसे मिलने आए थे. इस संस्थान के सभी डॉक्टर मेरी बेहतर देखभाल कर रहे हैं.'

हेलीकॉप्टर पर चढ़ने से गिरा ऑक्सीजन लेवल?

बताते चलें कि अनिल विज (Anil Vij) पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने रोहतक गए थे. विज ने संदेह जताया कि वे मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर से लौटे थे. उसी दौरान ऊंचाई पर होने के कारण शायद उनका ऑक्सीजन का लेवल कम हो गया था. जिसके बाद से उसमें उतार-चढ़ाव जारी है.

ये भी पढ़ें- Haryana ने 24 मई तक बढ़ाया Lockdown, पाबंदियां लागू करने के लिए उठाएंगे कड़े कदम : अनिल विज

कोरोना संक्रमित हो चुके हैं अनिल विज

इससे पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. तब डॉक्टरों ने उन्हें अधिक ऊंचाई पर नहीं जाने की सलाह दी थी? उनके बीमार होने की जानकारी मिलने पर सीएम मनोहर लाल खट्टर उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे. इससे पहले बीजेपी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओ पी धनखड़ ने भी विज (Anil Vij) के अंबाला वाले घर पर पहुंचकर उनकी हालत के बारे में जानकारी ली. अनिल विज इससे पहले स्वास्थ्य कारणों से असेंबली के मानसून सत्र में शामिल नहीं हो सके थे. असेंबली का यह सेशन शुक्रवार को शुरू हुआ था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news