दिल्‍ली: क्‍या डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया भी हुए कोरोना पॉजिटिव? AAP ने दिया जवाब
Advertisement

दिल्‍ली: क्‍या डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया भी हुए कोरोना पॉजिटिव? AAP ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही हैं कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मनीष सिसोदिया के कोरोना पॉजिटिव होने के दावे का सच आम आदमी पार्टी (AAP) ने बताया है.

  1. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हुए कोरोना संक्रमित?
  2. दावे का आम आदमी पार्टी ने बताया सच
  3. कहा- अफवाहों से बचें

AAP ने एक ट्वीट में लिखा- 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि मनीष सिसोदिया कोविड-19 पॉजिटिव नहीं है. कृपया अफवाहों से बचें.'

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन कोरोना संक्रमित, AAP MLA भी पॉजिटिव

आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना संक्रमित हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन की बुधवार को फिर से कोरोना जांच हुई थी. उसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वह राजीव गांधी सुपरस्‍पेशिलिटी अस्‍पताल में भर्ती हैं. तेज बुखार और सांस में तकलीफ के कारण उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को भी उनका मेडिकल टेस्‍ट हुआ था. उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए. लेकिन उनकी तकलीफ और लक्षणों को देखते हुए आज दोबारा कोरोना टेस्‍ट हुआ. उसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए. वहीं विधायक आतिशी इन दिनों होम क्वारंटाइन हैं.

आतिशी ने एक ट्वीट में लिखा- ‘सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद! सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक महसूस कर रही हूं. जब से मुझे मेरी रिपोर्ट मिली है, मैं होम क्वारंटाइन हूं.’

Trending news