Hathras Case Update: हाथरस में भगदड़ की जांच के लिए बनी स्पेशल जांच टीम (SIT) की रिपोर्ट आ गई है. SIT ने प्राथमिक आधार पर, मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर को दुर्घटना का जिम्मेदार माना है.
Trending Photos
Hathras Stampede SIT Report: यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को मची भगदड़ की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है. ADG जोन आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की SIT ने कार्यक्रम आयोजकों को जिम्मेदार माना है. SIT ने कुल 125 लोगों के बयान दर्ज किए थे. एसआईटी के अनुसार, दुर्घटना के पीछे साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच की जरूरत है. SIT रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम, सीओ व तहसीलदार सहित कुल छह लोगों को निलंबित किया गया है.
हाथरस कांड: बाबा को क्लीन चिट!
SIT ने अपनी रिपोर्ट में सूरजपाल जाटव उर्फ नारायण साकार हरि (भोले बाबा) को जिम्मेदार नहीं माना. रिपोर्ट में कहा गया कि हाथरस में भीड़ को बुला तो लिया गया लेकिन पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया. वरिष्ठ अधिकारियों को भी पूरी जानकारी नहीं दी गई. सिकंदराराऊ के फुलरई गांव में 02 जुलाई को 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी. 121 लोगों की मौत हो गई थी तथा 31 अन्य घायल हो गए थे.
SIT रिपोर्ट की बड़ी बातें
यह भी पढ़ें: भगवान करे कहीं भगदड़ न हो, अगर फंस गए आप तो ये 2 टेक्निक बचा लेगी जान
हुई कार्रवाई
एसआईटी ने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की. शासन ने उप जिला मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ, थानाध्यक्ष सिकन्दराराऊ, तहसीलदार सिकंदराराऊ, चौकी इंचार्ज कचौरा एवं चौकी इंचार्ज पोरा को शासन द्वारा निलंबित कर दिया है. (एजेंसी इनपुट्स)