Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर संसद में राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित करेंगे. हेल्थ सेक्रटरी राजेश भूषण आज (20 जुलाई) शाम 6 बजे सदन को संबोधित करेंगे और इस दौरान वह नेताओं को सरकार की ओर से किए गए कोरोना प्रबंधन पर प्रजेंटेशन भी दिखाएंगे.
बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस मामले पर राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित करते हुए प्रेजेंटेशन देने वाले थे, लेकिन विपक्षी दलों ने रविवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान कोविड-19 पर सभी दलों के नेताओं को मोदी द्वारा संयुक्त संबोधन दिए जाने के सरकार के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी. विपक्षी दलों ने कहा था कि जिस वक्त संसद का सत्र चल रहा है उस वक्त यह 'बेहद अनियमित' है. साथ ही बैठक में दावा किया गया था यह नियमों की उपेक्षा करना है.
ये भी पढ़ें- सरकार पर सवाल उठाने वालों को PM Modi का करारा जवाब, BJP सांसदों को दिया खास मंत्र
केंद्र सरकार द्वारा संसद में कोरोना प्रबंधन पर होने वाली प्रजेंटेशन को लेकर किए गए बदलाव को तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने 'रचनात्मक विपक्ष' की जीत करार दिया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोविड-19 पर सदन में राजनीतिक दलों के नेताओं को संबोधित करेंगे.
#Parliament
Constructive Oppn prevails.At all-party meet Parl Min announced ‘PM would make presentation on #COVID19 in a conference room’.
We insisted any statement by PM must be inside Parliament. Now been informed HEALTH SECY TO ADDRESS MEET in ‘august presence of PM’.Ok— Derek O'Brien (@derekobrienmp) July 19, 2021
तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने ट्वीट किया, 'संसद, रचनात्मक विपक्ष चलता रहे. सर्वदलीय बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री ने घोषणा की 'प्रधानमंत्री एक सम्मेलन कक्ष में कोविड-19 पर प्रस्तुति देंगे.' हम इस बात पर अड़े रहे कि प्रधानमंत्री का कोई भी बयान संसद के अंदर होना चाहिए. अब सूचित किया गया कि माननीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी में स्वास्थ्य सचिव बैठक को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री महामारी और अन्य मुद्दों पर संसद में बयान दें.
लाइव टीवी