Trending Photos
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) लोगों के लिए काल बन गया है. अलग-अलग जगहों पर फ्लैश फ्लड की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है. गनीमत ये है कि वहां किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. मुश्किल ये है कि आसमानी आफत से अभी राहत मिलने की उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने अभी भी कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. हिमाचल प्रदेश (Rain in Himachal Pradesh) में 36 घंटे का अलर्ट है तो वहीं दिल्ली में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के लौहाल-स्फीति में बादलों से आई तबाही की वजह से हालात भयावह हो गए. एक बरसाती नदी में सबकुछ शांत था. अचानक सैलाब आ गया और देखते ही देखते नदी में पानी उफनने लगा. लाहौल स्पीति में बुधवार को तोजिंग नाले में अचानक आई बाढ़ में 10 लोग बह गए. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि तीन लोगों की तलाश अभी जारी है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 40 दिनों में बाढ़ बारिश की वजह से 180 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
चंबा में भी भारी बारिश हो रही है और चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बहने वाली नहरें उफान पर हैं, जिसकी वजह से आस-पास के घर ढहने का खतरा बना हुआ है. भूस्खलन की वजह से कई रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है. कुल्लू, मंडी, कांगड़ा में फ्लैश फ्लड (Flash Flood) की चेतावनी जारी की गई है और एनएच 3 व स्टेट हाईवे 26 अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- केरल: कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों ने बढ़ाई पूरे देश की चिंता, 11 फीसदी संक्रमण दर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर सैलाब आया, जिसमें कई लोग बह गए. पानी के तेज बहाव के चपेट में जो कुछ आया, उसे संभलने को कोई मौका नहीं मिला. प्रशासन के मुताबिक तेज बहाव में जो लोग बहे उनमें दिल्ली के भी तीन लोग शामिल हैं, जिनमें 2 महिलाओं और एक चार साल का बच्चा भी है. इसके साथ ही सड़कों पर खड़ी गाड़ियां मलबे में दब गई. आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है, लिहाजा कुल्लू में राहत बचाव की टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही अपील की गई है कि लोग नदी नहरों के पास जाने से बचें.
प्रशासन ने पर्यटकों के लिए एडवायजरी जारी की है और अलर्ट हटने तक लाहौल स्पीति व लद्दाख की यात्रा ना करने की सलाह दी है. प्रशासन की लगातार अपील के बाद भी लोग पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं. लगातार ये चेतावनी दी जा रही है कि भारी बारिश के बीच पहाड़ों पर अचानक आने वाली बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, इसलिए पहाड़ों पर यात्रा से कुछ समय परहेज करें, लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
बादलों की गरज जमीन पर गाज गिरा रही है. पिछले कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई अब भी लापता हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम जिले में अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटा तो सैलाब आ गया. गनीमत रही कि इस कुदरती आफत ने किसी की जान नहीं ली. SDRF की दो टीम वहां पहले से ही मौजूद है, एक और टीम को गांदरबल से बुलाया गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू- कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज से बात कर हालात की जानकारी ली है.
ये भी पढ़ें- Twitter पर सबसे लोकप्रिय नेता बने PM Modi, फॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ के पार
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी बुधवार की सुबह बादल फटा था. इसके बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और लगातार कई घंटों तक बारिश हुई. नदी-नाले उफान पर आ गए और तबाही का सबब बन गए. चेनाब नदी समेत कई नहरें ओवरफ्लो हो गई और रिहायशी इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. इस हादसे में अब तक 7 शव मिले हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में 17 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कई लोग अभी भी लापता है. सेना और एसडीआरएफ समेत पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम भी किश्तवाड़ भेजी गई है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है.
कारगिल में दो अलग अलग जगहों पर बादल फटे और अचानक बाढ़ आ गई. पहाड़ों पर हर तरफ से झरने फूट पड़े और नदी-नहरों में पानी बढ़ गया. कारगिल में बादल फटने के बाद जो तबाही हुई, उसमें एक मिनी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, 12 घरों को नुकसान हुआ और एक पुराना हाईवे ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में किश्तवाड़, अमरनाथ गुफा, बांदीपोरा और कारगिल में बादल फटने की वजह से भारी नुकसान हुआ है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से अबतक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं.
लाइव टीवी