दिल्ली को मॉनसून की फुहारों के लिए अभी इंतजार करना होगा. मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसूनी हवाओं के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान (Rajasthan) में दाखिल हो चुका है. जयपुर मौसम विभाग ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इसने 18 जून को दक्षिण पूर्वी राजस्थान होते हुए प्रदेश में एंट्री की. विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मॉनसून के दक्षिण राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
मौसम विभाग (IMD) के हालिया पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, गोवा, तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली को मॉनसून की फुहारों के लिए अभी इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने मॉनसूनी हवाओं के 27 जून तक दिल्ली पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
ये भी पढ़ें- आपके WhatsApp अकाउंट में भी लग सकती है सेंध, जानें रिकवर करने का तरीका
इससे पहले IMD ने कहा था पश्चिमी हवाओं का असर मॉनसून पर 23 जून तक बना रह सकता है इसलिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इस दौरान मॉनसून नहीं पहुंचने के आसार हैं. तब ये भी कहा गया था कि मॉनसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है और इस दौरान वह उत्तर पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचेगा.
उड़ीसा के उत्तरी तट, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, सिक्किम, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
19-06-2021; 0745 IST; Light to moderate intensity rain would occur over isolated places of Rampur, Milak, Moradabad, Amroha, Sambhal, Bhajoi, Bijnor, Chandpur, Chandausi, Nazibabad (U.P) and adjoining areas during next 2 hours.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 19, 2021
VIDEO
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान रामपुर, मिलक, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, भजोई, बिजनौर, चांदपुर, चंदौसी, नजीबाबाद (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में आगे बढ़ सकता है.
पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, आंतरिक ओडिशा, केरल, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आज भी कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में भी भारी बारिश अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य के जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति अभी कुछ दिनों तक बनी रहेगी. शनिवार के लिए उत्तर पश्चिम बिहार के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में वर्षा की आशंका है.
वहीं, उत्तर मध्य बिहार के जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर शामिल हैं. उत्तर पश्चिम बिहार में भी 20 जून तक यलो अलर्ट जारी होगा. इधर, शुक्रवार को पटना में कुछ इलाकों में बारिश हुई.
LIVE TV