हेमा मालिनी ने की केंद्र की ‘नमामि गंगे’ योजना को सराहा
Advertisement

हेमा मालिनी ने की केंद्र की ‘नमामि गंगे’ योजना को सराहा

अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी ने ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत यमुना साफ करने की केंद्र की पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद नदी ‘निश्चित तौर पर साफ होगी।’ कुल 40 करोड़ रूपए की इस परियोजना पर कल केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, उमा भारती और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में काम शुरू हुआ।

मथुरा: अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी ने ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत यमुना साफ करने की केंद्र की पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद नदी ‘निश्चित तौर पर साफ होगी।’ कुल 40 करोड़ रूपए की इस परियोजना पर कल केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, उमा भारती और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में काम शुरू हुआ।

इस अवसर पर स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘लोग यमुना की दयनीय स्थिति के बारे में शिकायत करते रहे हैं। हालांकि जब यह परियोजना पूरी होगी, तो नदी निश्चित तौर पर साफ होगी।’ हेमा ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने साधुओं और नागरिकों से जो वादा किया था, वह अंतत: पूरा होने जा रहा है।

 

Trending news