Hindenburg Report: सरकार का अदानी-हिंडनबर्ग मामले से कोई लेना-देना नहीं, केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
Adani-Hindenburg Saga: संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, सरकार का इससे (अदानी समूह के मुद्दे) कोई लेना-देना नहीं है. विपक्ष सदन को बाधित कर रहा है क्योंकि उसके पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है.
Trending Photos

Hindenburg report in Parliament: अमेरिका स्थित रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के अदानी समूह के खिलाफ आरोपों को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है और विपक्ष इस मुद्दे को इसलिए उठा रहा है, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा मुद्दा नहीं है. संसद में पत्रकारों से बात करते हुए, अदानी समूह के मुद्दे पर सरकार के रुख के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.