Kanpur में हिंदू परिवारों ने घर के बाहर लगाए 'पलायन कर रहे हैं' के पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1927286

Kanpur में हिंदू परिवारों ने घर के बाहर लगाए 'पलायन कर रहे हैं' के पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस लोगों को भरोसा दे रही है और गुनहगारों पर सख्ती का दावा कर रही है, लेकिन सवाल ये है कि फिर ये नौबत आई क्यों? क्यों अपने ही घर की छत कुछ लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रह गई और क्यों आजतक इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई?

Kanpur में हिंदू परिवारों ने घर के बाहर लगाए 'पलायन कर रहे हैं' के पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के कर्नलगंज (Kanpur Colonelganj) में चार दिन पहले छेड़खानी के विरोध में दो समुदायों के बीच हुए हंगामे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. आरोप है कि यहां रह रहे 10 हिंदू परिवारों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा है. अब हिंदू परिवारों (Hindu Families) ने कहा कि वे इलाके में स्थित अपने घरों को बेचकर पलायन करने की योजना बना रहे हैं.

  1. हिंदू परिवारों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा
  2. हिंदू अपने घरों को बेच पलायन करने की योजना बना रहे हैं
  3. परिवारों ने घरों के बाहर बिकाऊ की तख्ती लटका दी है

घरों पर लटका दिए बिकाऊ की तख्ती

हिंदू परिवारों (Hindu Families) ने घरों के बाहर बिकाऊ की तख्ती लटका दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया और सुरक्षा का भरोसा दिया. वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्वों को हिदायत देकर उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा दिया गया है. कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा है कि सभी को परिवारों को सुरक्षित रहने का पूरा अधिकार है. आसपास अलग समुदाय के रहने वाले लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस-पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण के 32 सर्टिफिकेट से खुलासा, विदेशी फंडिग से ऐसे की जा रही बड़ी साजिश

घर छोड़ने को क्यों मजबूर हुए हिंदू परिवार

कानपुर के कर्नलगंज (Kanpur Colonelganj) इलाके के रहने वाले हिंदू परिवारों का कहना है कि विवाद एक दो दो दिनों का नहीं, सालों का रहा है, लेकिन अब हालात इस कदर संजीदा हो गए हैं कि जान और इज्जत बचाने के लिए पलायन ही इकलौता रास्ता नजर आ रहा है. लोगों का आरोप है कि धमकी, मारपीट और घर की बेटियों से छेड़छाड़ तो अब रोजमर्रा की बात हो गई है. इसके साथ ही इन लोगों का कहना है कि इलाके के कुछ दबंग इन पर धर्म बदल लेने का दबाव बना रहे हैं.

अब उठने लगे हैं ये बड़े सवाल

पुलिस लोगों को भरोसा दे रही है और गुनहगारों पर सख्ती का दावा कर रही है, लेकिन सवाल ये है कि फिर ये नौबत आई क्यों? क्यों अपने ही घर की छत कुछ लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रह गई और क्यों आजतक इस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई?

इलाके में बढ़ाई गई पुलिस की तैनाती

कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया, 'कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक क्षेत्रों में छेड़छाड़ के मामलों में वृद्धि के कारण हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर 'हम यहां से जा रहे हैं' के पोस्टर लगाए हैं. इसके बाद इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.'

लाइव टीवी

Trending news