RSS नेता ने कहा कि भारत 'विश्व गुरु' बनने जा रहा है, लेकिन उसे सद्भाव के साथ वह मुकाम हासिल करना चाहिए. भागवत ने कहा कि हिंदू समाज को शिक्षित करने से सिर्फ हिंदू समाज का ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया का भला होगा.
Trending Photos
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मिशनरी (Missionaries) से ज्यादा सेवा हिंदू संत (Hindu saints) करते हैं. वो यहां नरसिंह मंदिर में जगद्गुरु श्याम देवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे.
मोहन भागवत ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किए जाने की जरूरत है. भागवत ने कहा, ‘हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करना है और समृद्धि लानी है.’ उन्होंने मिशनरी पर बात करते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘आजकल मिशनरियों का वर्चस्व हो गया है, लेकिन हमारे संत उनसे ज्यादा सेवा करते हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, बल्कि ये सच है.’
RSS नेता ने कहा कि भारत 'विश्व गुरु' बनने जा रहा है, लेकिन उसे सद्भाव के साथ वह मुकाम हासिल करना चाहिए. भागवत ने कहा कि हिंदू समाज को शिक्षित करने से सिर्फ हिंदू समाज का ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया का भला होगा.
भागवत मध्य प्रदेश के मानस भवन में एक व्याख्यान सीरीज के दौरान संबोधन दिया. इससे पहले उन्होंने मुंबई में कहा था कि भारत के विश्वगुरु बनने की राह में रोड़ा अटकाने के लिए देश के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा था कि 1857 के बाद से भारत के बारे में गलत जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया, लेकिन ऐसे लोगों को स्वामी विवेकानंद ने करारा जवाब दिया. भारत को आगे बढ़ने से रोके जाने के लिए ऐसी धारणाओं को फैलाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी