कश्‍मीर मुद्दे पर एक्‍शन में गृह मंत्री अमित शाह, NSA और अन्‍य बड़े अफसरों संग 4 दिन में की दो बड़ी मीटिंग
Advertisement
trendingNow1535726

कश्‍मीर मुद्दे पर एक्‍शन में गृह मंत्री अमित शाह, NSA और अन्‍य बड़े अफसरों संग 4 दिन में की दो बड़ी मीटिंग

अमित शाह ने पहले दिन यानि 31 मई को पद संभालते के अगले ही दिन यानि एक जून को गृह मंत्रालय ने जुड़े सभी मामलों पर प्रेजेंटेशन लिया. 

4 जून को कश्मीर को लेकर अमित शाह ने एक और बैठक की. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : अमित शाह के गृह मंत्री का पद संभालते ही वह काफी एक्शन में हैं और बैठकों का दौर लगातार जारी है. गृह मंत्री पिछले चार दिन में कश्मीर को लेकर दो बार बैठक कर चुके हैं. अमित शाह के गृह मंत्री के तौर पर गृह मंत्रालय में मंगलवार को उनका चौथा दिन है. 

अमित शाह ने पहले दिन यानि 31 मई को पद संभालते के अगले ही दिन यानि एक जून को गृह मंत्रालय ने जुड़े सभी मामलों पर प्रेजेंटेशन लिया. उसके बाद तीन जून को आंतरिक सुरक्षा पर बैठक ली. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ आईबी चीफ और रॉ चीफ मौजूद थे. बैठक में कश्मीर को लेकर सुरक्षा स्थित पर चर्चा हुई.

इसके बाद आज यानी 4 जून को कश्मीर को लेकर अमित शाह ने एक और बैठक की. बैठक में गृह सचिव, एडिशनल सेक्रेटरी कश्मीर डिवीज़न के अधिकारी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गृह मंत्री ने राज्य में विकास से जुड़े परियोजनाओं की जानकारी ली.

Trending news