दिल्ली के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम, इन जगहों पर जाने से बचें; ये है कारण
Advertisement
trendingNow11061667

दिल्ली के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम, इन जगहों पर जाने से बचें; ये है कारण

दिल्ली के कई इलाकों में फिलहाल जाम की स्थिति है. कुछ जगह राजनीतिक प्रदर्शनों के चलते ऐसा हुआ है. इसी वजह से हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को घर से काम पर जा रहे लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा है.

नई नीति के विरोध में प्रदर्शन के चलते दिल्ली में भीषण जाम लग गया... (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भीषण जाम (Traffic Jam) लगने की खबर है. इन इलाकों से जा रहे लोग काफी समय से फंसे हैं. पांच से दस मिनट की दूरी के सफर को पार करना लोगों के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है.

  1. प्रदर्शन के फेर में पिसे लोग
  2. दिल्ली के कई इलाकों में जाम
  3. आबकारी नीति के विरोध में प्रदर्शन

प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक जाम

बीजेपी, आम आदमी पार्टी सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ पूरे शहर में प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर की बड़ी आबादी अपने निजी वाहनों से अपने काम पर जा रही है. उसे बीजेपी के चक्का जाम की वजह से दुखी होना पड़ा. सुबह से ही कई लोग घंटों लंबे जाम में फंसे हैं. वह अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच पा रहे है.

प्रदेश भाजपा ने दिल्ली के प्रमुख 15 जगहों पर चक्का जाम कर रही है.

दिल्ली में इन जगहों पर लगा है जाम

उत्तम नगर चौक से द्वारका मोड़ जाने से बचें- उत्तम नगर से पंखा रोड व पंखा रोड से धौला कुआं का का प्रयोग करें.
उत्तर पश्चिमी जिले में चक्का जाम.
सिग्नेचर ब्रिज जाने से बचें.
आईटीओ चौक पर चक्का जाम.
शाहदरा जिले में चक्का जाम.
करोल बाग में चक्का जाम.
अक्षरधाम क्रॉस रोड मॉल पर चक्का जाम.

विभिन्न क्षेत्रों में बड़े नेताओं ने संभाली कमान

अक्षरधाम क्रॉस रोड पर चक्का जाम का नेतृत्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कर रहे हैं, तो वहीं सांसद गौतम गंभीर विकास मार्ग स्थित कार बाजार में व सांसद रमेश बिधूड़ी दयाराम चौक में होने वाले चक्का जाम विरोध-प्रदर्शन में मौजूद हैं. इसके अलावा प्रदेश के अन्य पदाधिकारी सहित भाजपा विधायक भी विभिन्न स्थानों पर होने वाले चक्का जाम कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने किय पलटवार

इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के चक्का जाम (Chakka Jam) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नई नीति से माफियाओं की कमर टूटी है. इन लोगों को कभी न कभी बीजेपी नेताओं से गठजोड़ रहा है इसलिए ये सारा प्रदर्शन हो रहा है.

नई पॉलिसी में क्या है?

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत खोली जा रही शराब की नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में है या मास्टर प्लान 2021 और निगम के नियमों का पालन न करती हो या फिर स्कूल और धार्मिक स्थल इत्यादि के बगल में हो तो उसे निगम की ओर से तुरंत प्रभाव से सील कर दिया जाएगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news