एयर चीफ मार्शल धनोआ बाड़मेर पहुंचे, उड़ाया मिग-21 फाइटर विमान
Advertisement
trendingNow1315468

एयर चीफ मार्शल धनोआ बाड़मेर पहुंचे, उड़ाया मिग-21 फाइटर विमान

वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ माषर्ल बी एस धनोआ तीन दिवसीय (12 जनवरी से 14 जनवरी) दौरे पर बाडमेर के उत्तरलाई एयर बेस पहुंचे। वायुसेनाध्यक्ष बनने के बाद उनका यह अग्रिम एयर बेस का पहला दौरा है। उन्होंने भारतीय वायु सेना के सबसे पुराने मिग 21 टाइप 96 एयरक्राफ्ट को स्वयं उड़ाया।

एयर चीफ मार्शल धनोआ बाड़मेर पहुंचे, उड़ाया मिग-21 फाइटर विमान

जयपुर: वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ माषर्ल बी एस धनोआ तीन दिवसीय (12 जनवरी से 14 जनवरी) दौरे पर बाडमेर के उत्तरलाई एयर बेस पहुंचे। वायुसेनाध्यक्ष बनने के बाद उनका यह अग्रिम एयर बेस का पहला दौरा है। उन्होंने भारतीय वायु सेना के सबसे पुराने मिग 21 टाइप 96 एयरक्राफ्ट को स्वयं उड़ाया।

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि धनोआ ने करगिल युद्व के दौरान इसी तरह के विमान से पहाड़ी इलाकों में कई उड़ान भरी थी। उन्हें बहादुरी के लिये युद्व सेवा मेडल से नवाजा गया था। उन्होंने बताया कि धनोआ पश्चिमी क्षेत्र के अग्रिम बेस में एयर फोर्स की तैयारियों का जायजा लेंगे और वहां तैनात जवानों का हौसला बढायेगें।

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news