वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ माषर्ल बी एस धनोआ तीन दिवसीय (12 जनवरी से 14 जनवरी) दौरे पर बाडमेर के उत्तरलाई एयर बेस पहुंचे। वायुसेनाध्यक्ष बनने के बाद उनका यह अग्रिम एयर बेस का पहला दौरा है। उन्होंने भारतीय वायु सेना के सबसे पुराने मिग 21 टाइप 96 एयरक्राफ्ट को स्वयं उड़ाया।
Trending Photos
जयपुर: वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ माषर्ल बी एस धनोआ तीन दिवसीय (12 जनवरी से 14 जनवरी) दौरे पर बाडमेर के उत्तरलाई एयर बेस पहुंचे। वायुसेनाध्यक्ष बनने के बाद उनका यह अग्रिम एयर बेस का पहला दौरा है। उन्होंने भारतीय वायु सेना के सबसे पुराने मिग 21 टाइप 96 एयरक्राफ्ट को स्वयं उड़ाया।
#WATCH Air Force Chief BS Dhanoa before his MiG 21 T-96 solo sortie yesterday near Barmer(Rajasthan) pic.twitter.com/GlimXYU0Vg
— ANI (@ANI_news) January 13, 2017
सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि धनोआ ने करगिल युद्व के दौरान इसी तरह के विमान से पहाड़ी इलाकों में कई उड़ान भरी थी। उन्हें बहादुरी के लिये युद्व सेवा मेडल से नवाजा गया था। उन्होंने बताया कि धनोआ पश्चिमी क्षेत्र के अग्रिम बेस में एयर फोर्स की तैयारियों का जायजा लेंगे और वहां तैनात जवानों का हौसला बढायेगें।