Trending Photos
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC Civil Service Exam) में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिल पाती है. हालांकि कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं, जो पहले प्रयास में ही नई मिसाल लिख देते हैं. ऐसी ही कहानी मध्यप्रदेश के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) की है, जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग की और फिर अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बन गई, लेकिन वह यहीं नहीं रूकीं और दूसरे प्रयास में आईएएस अफसर बनने के लक्ष्य को पूरा किया.
मध्यप्रदेश के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. गरिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई खरगोन के ही सरस्वती विद्या मंदिर से की और 10वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इसके बाद 12वीं में भी वह 89 प्रतिशत नंबर लाने में सफल रहीं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 1 साल की पढ़ाई के बाद दिया UPSC Exam, ऑल इंडिया में 17वीं रैंक पाकर बने IAS
12वीं के बाद गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) ने जेईई एग्जाम में सफलता हासिल की और आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) में एडमिशन लिया. आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद गरिमा ने जर्मनी में इंटर्नशिप की, लेकिन उन्होंने विदेश में नौकरी नहीं की और देश आकर यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया.
जर्मनी से वापस लौटकर गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और करीब डेढ़ साल तैयारी करने के बाद परीक्षा दी. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में साल 2017 में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 240वीं रैंक हासिल की और आईपीएस के लिए चुनी गईं.
ये भी पढ़ें- टैक्सी ड्राइवर का बेटा UPSC में 2 बार हुआ फेल, फिर 7 साल की नौकरी के बाद ऐसे बना IAS
IPS बनने के बाद भी गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) संतुष्ट नहीं हुईं और यूपीएससी एग्जाम की तैयारी जारी रखी. हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग के साथ ही पढ़ाई भी करती रहीं. अगले ही साल 2018 उन्होंने दूसरी बार परीक्षा दी और अपने दूसरे ही प्रयास में 40वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया.
गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन से साल 2019-2020 में अपनी ट्रेनिंग पूरी की. वर्तमान में गरिमा अग्रवाल तेलंगाना में सहायक जिला मजिस्ट्रेट (Assistant District Magistrate) के पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आपको पता है कौन थीं देश की पहली महिला IAS अफसर? 27 साल की उम्र में पाई थी सफलता
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी एक साथ ना करके अलग-अलग की. उन्होंने बताया कि केवल स्टडी मेटेरियल जमा करने से सफलता नहीं मिलती है, बल्कि रिवीजन करना पड़ता है. इसके साथ ही आंसर लिखने की स्पीड बढ़ाना और मॉक टेस्ट देना भी जरूरी है.
गरिमा अग्रवाल (Garima Agrawal) के अनुसार, उन्होंने सबसे पहले प्री-एग्जाम को टारगेट किया. हालांकि इसके साथ ही मेन्स एग्जाम की तैयारी भी की, क्योंकि इसके लिए बाद में टाइम नहीं मिलता है. मॉक टेस्ट के लिए अपने रिवीजन को चेक करते रहना जरूरी है. यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को टिप्स देते हुए गरिमा ने कहा, 'इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी चीज 'धैर्य और निरंतरता' है. तैयारी के दौरान उन लोगों के संपर्क में रहें जिनसे आपको प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इसके साथ ही नकारात्मक विचार वाले लोगों से दूर रहना ही बेहतर है. असफलता या सफलता दोनों ही हमारे दिमाग में होती है. अगर हम ठान लें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं.'
लाइव टीवी