कमिश्नर Raj Shekhar ने सरकारी बस का सफर कर जानी हकीकत, कई ड्राइवर-कंडक्टर नपे
Advertisement
trendingNow1978164

कमिश्नर Raj Shekhar ने सरकारी बस का सफर कर जानी हकीकत, कई ड्राइवर-कंडक्टर नपे

कश्मिनर डॉ. राज शेखर (IAS Raj Shekhar) ने पाया कि सिटी बसों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं. ड्राइवर और कंडक्टर भी बिना मास्क के थे. ज्यादातर यात्रियों ने भी मास्क नहीं लगाए थे. 

सरकारी बस में सवार कमिश्नर राजशेखर.

लखनऊ: कानपुर कमिश्नर डॉ. राज शेखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमिश्नर राजशेखर एक आम आदमी की तरह सरकारी बस की सवारी करते दिख रहे हैं. कमिश्नर ने ऐसा सिटी बसों की हकीकत जानने के लिए किया. कमिश्नर के ग्राउंड पर किए गए इस रियलिटी चेक के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है. 

  1. कानपुर कमिश्नर के रियलिटी चेक से हड़कंप
  2. कमिश्नर राजशेखर हुए सरकारी बस में सवार
  3. लापरवाह ड्राइवर-कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई
  4.  

 

 

13 बस कंडक्टर, 14 ड्राइवरों पर गाज

मिश्नर राजशेखर के अलावा जिले के 7 और अफसरों ने भी बसों में सवारी की. सभी बसों में ड्राइवर-कंडक्टर बिना मास्क-वर्दी के मिले. इसके अलावा कमिश्नर राजशेखर ने टिकट की गड़बड़ी भी पकड़ी. कंडक्टर ने कुछ यात्रियों से पैसे तो लिए लेकिन टिकट नहीं दी. कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से 13 बस कंडक्टरों को संस्पेंड तो 14 बस चालकों की सेवा समाप्त कर दी है. लापरवाही के लिए प्रवर्तन दल के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैडम कोई-कोई' का सुना है किस्सा... यहां रात में होता है मर्दों का 'शिकार'

एआरएम को नोटिस 

कमिश्नर ने बसों के रखरखाव में भी लापरवाही पाई. इसके लिए एआरएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो मेंटेनेंस करने वाली प्राइवेंट एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है. फिलहाल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news