America में मिलीं Tamil Nadu से चोरी की गई 3 मूर्तियां, वापसी के लिए दस्तावेज हुए तैयार
Advertisement
trendingNow11508352

America में मिलीं Tamil Nadu से चोरी की गई 3 मूर्तियां, वापसी के लिए दस्तावेज हुए तैयार

Tamil Nadu News: तमिलनाडु से चोरी की गई मूर्तियों को वापस राज्य में लाने के लिए तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) की मूर्ति शाखा ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

फाइल फोटो

Natarajar Idol Traced: तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) की मूर्ति शाखा ने राज्य से चोरी की गई सालों पुरानी 3 मूर्तियों को देश में वापस लाने का काम शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह काम जल्द पूरा हो कर लिया जाएगा. मूर्ति इकाई के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के.जयंत मुरली ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर तमिलनाडु में बुद्ध की मूर्ति लाने के लिए कागजात जमा किए जाएंगे और इसे कांचीपुरम जिले के अरापक्कम में अपने मूल स्थान पर फिर से स्थापित किया जाएगा.

क्या है पूरी खबर?

तमिलनाडु पुलिस की मूर्ति शाखा ने राज्य से क्रिस्टी के नीलामी घर सोदबी और मैनहट्टन में चोरी की गई तीन मूर्तियों का पता लगाया था जांच के बाद पुलिस को ये प्रचीन मूर्तियां अमेरिका में मिली थीं. अब उन्हें वापस लाने की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के जयंत मुरली ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर सुभाष कपूर की गैलरी से जिला वकील के कार्यालय द्वारा जब्त की गई बुद्ध की मूर्ति को वापस लाने के लिए तैयारी की जा रही है और अब उसके गोदाम में भगवान नटराज की एक कांस्य मूर्ति और अलिंगना मूर्ति मिली है.

अमेरिका में मिली थी कलिंगनार्थन कृष्ण

आपको बता दें कि साल 1966 में तमिलनाडु के रामेश्वरम से भगवान श्री कृष्ण की नृत्य मुद्रा वाली मूर्ति चोरी हो गई थी जो रामेश्वरम स्थित श्री एकांत रामास्वामी मंदिर चुराई गई थी. गौरतलब है कि रामास्वामी मंदिर से चुराई गई ये प्राचीन मूर्तियां अमेरिका के इंडियानापोलिस म्यूजियम ऑफ आर्ट में पाई गई थीं. मंदिर से मूर्ति चोरी की होने की शिकायत मंदिर के कार्यकारी अधिकारी जी नारायणी की थी.

इनपुट: एजेंसी

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news