Trending Photos
रक्सौल : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि अगर उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनावों में हार जाती है तो पाकिस्तान में जमकर आतिशबाजी होगी। शाह ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से भाजपा नीत राजग के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि क्या वे चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतिशबाजी हो।
उन्होंने कहा, ‘क्या आप जंगल राज-2 की वापसी चाहते हैं। अगर किसी गलती की वजह से भाजपा हार जाती है तो हार-जीत तो बिहार में होगी लेकिन पटाखे पाकिस्तान में छोड़े जाएंगे। क्या आप चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतिशबाजी हो?’ शाह के ये बयान इन खबरों की पृष्ठभूमि में आये हैं कि भाजपा नीत गठबंधन के लिए प्रदेश में चुनाव जीतना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है, जबकि पहले की खबरों में भाजपा नीत राजग की स्थिति मजबूत बताई गयी थी।
शाह ने कहा कि अगर जदयू, राजद और कांग्रेस का महागठबंधन चुनाव जीतता है तो जेल में बंद राजद नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे गैंगस्टर जश्न मनाएंगे। उन्होंने यह आरोप भी दोहराया कि महागठबंधन पिछड़ों और दलितों के लिए निर्धारित आरक्षण का एक हिस्सा अल्पसंख्यकों को देने की साजिश रच रहा है।