'नवरात्रि में मीट की दुकानें हों बंद', अब उमर अब्दुल्ला ने पूछ लिया ये सवाल
Advertisement
trendingNow11144146

'नवरात्रि में मीट की दुकानें हों बंद', अब उमर अब्दुल्ला ने पूछ लिया ये सवाल

South Delhi Meat Ban: दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने नवरात्रि के दौरान मीट बैन को लेकर आदेश जारी किया है. इस मामले पर अब ओवैसी के बाद कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah) ने इस पर निशाना साधा है. 

'नवरात्रि में मीट की दुकानें हों बंद', अब उमर अब्दुल्ला ने पूछ लिया ये सवाल

नई दिल्ली: नवरात्रि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी जिले में नॉन वेज (Non Vej) की दुकानें बंद कराने के फैसले पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बाद नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि अगर दक्षिण दिल्ली के लिए बहुसंख्यकवाद सही है तो जम्मू-कश्मीर के लिए भी इसे सही होना चाहिए.

  1. मीट बैन विवाद में ओवैसी के बाद इस नेता की एंटी
  2. जो चीज दिल्ली में सही वो जम्मू-कश्मीर में गलत कैसे?
  3. साउथ दिल्ली में मीट बैन को लेकर बोले अमर अबदुल्ला

ओवैसी ने साधा था पीएम पर निशाना

इस आदेश पर AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नाराजगी जताते हुए सीधे-सीधे पीएम मोदी को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि इस फैसले की वजह से लोगों की इनकम को होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मांस अशुद्ध नहीं है, यह सिर्फ लहसुन या प्याज जैसा भोजन है.'

ये भी पढ़ें- 'नवरात्रि में मीट की दुकानें हों बंद', ओवैसी ने PM मोदी से पूछ लिया ये सवाल

क्या है मामला ?

हर साल नवरात्रि (Navratri) के दौरान देश के कई हिस्सों में मीट की दुकानें बंद (Meat Shop Closed) की जाती हैं. इसी सिलसिले में दक्षिणी दिल्ली के मेयर ने नवरात्रि के दौरान मीट बैन को लेकर जो आदेश जारी किया उस पर विवाद जारी है. मेयर मुकेश सूर्यान ने अपनी चिठ्ठी में लिखा, 'नवरात्रों के मद्देनजर हिंदू अपने देवी देवताओं की पूजा करते हैं, लेकिन कई जगह खुले में मांस बेचा जाता है. इससे भावनाएं आहत होती हैं. नवरात्रि के दौरान पूरी तरह लोग शाकाहार पर होते हैं और नॉनवेज, शराब के साथ ही कुछ खास मसालों से भी परहेज करते हैं. इस दौरान लोग प्याज और लहसुन भी नहीं खाते, ऐसे में मंदिरों के आसपास मीट की दुकानों से वो असहज हो सकते हैं. इसलिए 11 अप्रैल तक मांस की दुकानों को बंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news