दिलीप घोष की TMC कार्यकर्ताओं को धमकी, कहा- सुधर जाओ वर्ना हाथ-पैर तोड़ देंगे
Advertisement
trendingNow1782152

दिलीप घोष की TMC कार्यकर्ताओं को धमकी, कहा- सुधर जाओ वर्ना हाथ-पैर तोड़ देंगे

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने एक जनसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं को खुले मंच से धमकी दे डाली.

(फाइल फोटो)

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) का ऐसा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुले मंच से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं को हाथ, पैर और सिर तोड़ने की धमकी दे डाली.

  1. बयानों से कई बार विवादों में फंस चुके हैं दिलीप घोष
  2. दिलीप घोष ने कहा- दीदी के भाई लोग सुधर जाएं
  3. उन्होंने केंद्रीय बल के जरिए चुनाव कराने की बात की

जनसभा के दौरान दिलीप घोष ने दी धमकी
दरअसल, पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में एक जनसभा के दौरान दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने खुले मंच से टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी दी. उन्होंने कहा कि दीदी के भाई लोग सुधर जाएं, वरना अगले 6 महीने में उनका हाथ, पैर, पसली और सिर तोड़ दी जाएगी.

केंद्रीय बल के जरिए चुनाव कराने की बात
जनसभा के दौरान दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बल के जरिए चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने कहा, 'अगले विधानसभा चुनाव में दीदी की पुलिस बैठी रहेगी और दादा की पुलिस काम करेगी. राज्य पुलिस को बूथ से 100 मीटर दूर आम के पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठा दिया जाएगा और वह वहां से बैठ कर मतदान देखेगी.'

ये भी पढ़ें- 'BJP सोनार बांग्ला बनाना चाहती है, ममता बनर्जी अपने भतीजे को CM बनाना चाहती हैं'

बयानों से विवादों में रहे हैं दिलीप घोष
दिलीप घोष पहले भी अपने बयानों के कारण कई बार विवादों में फंस चुके हैं. हाल ही में उनके काफिले पर भी हमला हो चुका है, जिसके लिए उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदार ठहराया था.

हाल में हुई है कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या
पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है, जिससे बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीति गर्मा गई है. बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार बीजेपी वहां दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news