पटना से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में हुई बच्‍ची की मौत, जानें क्‍या थी वजह
Advertisement

पटना से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट में हुई बच्‍ची की मौत, जानें क्‍या थी वजह

यात्रा के दौरान, अचानक रचिका की तबियत बिगड़ने लगी. कोई कुछ समझ पता, इससे पहले 6 माह की इस बच्‍ची की मृत्‍यु हो गई.

बच्‍ची को उसके माता पिता इलाज के लिए पटना से दिल्‍ली ला रहे थे. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: हवाई यात्रा के दौरान महज 6 माह की एक बच्‍ची की मौत हो गई है. रचिता अपने परिजनों के साथ पटना से दिल्‍ली आ रही थी.  मृतका की पहचान रचिता कुमार के तौर पर हुई है. मृतका मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के अंतर्गत आने वाले निंगा बरौनी गांव की रहने वाली है. 

  1. पटना से दिल्‍ली आ रही थी बच्‍ची
  2. जन्‍म से हृदय रोग से थी पीडि़त 
  3. डॉक्‍टर्स ने बताया था दिल में छेद

दिल्‍ली एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार, रचिता अपने पिता राजेंद्र कुमार और मां डिंपल के साथ पटना से दिल्‍ली आने वाले स्‍पाइस जेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG-8481 में यात्रा कर रही थी. यात्रा के दौरान, अचानक रचिका की तबियत बिगड़ने लगी. कोई कुछ समझ पता, इससे पहले 6 माह की इस बच्‍ची की मृत्‍यु हो गई. 

LIVE TV:

उन्‍होंने बताया कि मृतका के पिता राजेंद्र कुमार से बातचीत में पता चला है कि बच्‍ची जन्‍म से हृदय रोग की मरीज थी. डॉक्‍टर्स ने उसके दिल में छेद बताया था. बीते कई महीनों से उसका दिल्‍ली के एम्‍स में इलाज चल रहा था. वे बच्‍ची के इलाज के लिए पटना से दिल्‍ली आ रहे थे. मृतका के माता-पिता ने बच्‍ची की मौत के पीछे किसी तरह के फाउल-प्‍ले की बात से इंकार किया है. 

Trending news