Trending Photos
देहरादून: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association), उत्तराखंड ने पतंजलि (Patanjali) के प्रस्ताव जिसमें मांग की गई थी कोरोनिल (Coronil Tablet) टेबलेट को कोविड-19 किट (Covid-19 Kit) में शामिल किया जाए, को ठुकरा दिया है. आईएमए (IMA) की तरफ से कहा गया है कि ऐसा करने से आयुर्वेद (Ayurveda) और एलोपैथी (Allopathy) का कॉकटेल बन जाएगा, जो ठीक नहीं है.
आईएमए, उत्तराखंड ने कहा कि कोरोनिल (Coronil) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अप्रूव नहीं किया है और ना ही इसके लिए केंद्र की तरफ से कोई निर्देश दिया गया है. कोरोनिल कोई दवा नहीं है, केवल स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) उसके मेडिसिन होने का दावा करते हैं.
The addition of Coronil with Allopathic drugs shall also amount to mixopathy (cocktail of Ayurveda and Allopathy), which is not permitted as per the rulings of the Supreme Court, and using it would be contempt: Indian Medical Association, Uttarakhand
— ANI (@ANI) June 5, 2021
संस्थान की तरफ से आगे कहा गया कि कोरोनिल को एलोपैथी की कोरोना किट (Corona Kit) में शामिल करने से मिक्सोपैथी (Mixopathy) हो जाएगी, जो एक प्रकार से आयुर्वेद और एलोपैथी का कॉकटेल होगा. ये मरीजों के लिए ठीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है.
VIDEO
ये भी पढ़ें- ट्विटर ने अब RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत के अकाउंट से हटाया ब्लू टिक
बता दें कि इस वक्त इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) और स्वामी रामदेव के बीच तनातनी बढ़ी हुई है. स्वामी रामदेव ने एक बयान में कहा था कि कोरोना (Coronavirus) काल में ज्यादातर मरीज आयुर्वेद से ठीक हुए, जिसके बाद आईएमए और पतंजलि में विवाद शुरू हो गया.
LIVE TV