Weather Update: अगले 2 दिन सर्दी ढाएगी सितम, इन राज्यों में बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल; IMD का अलर्ट
Advertisement
trendingNow11081998

Weather Update: अगले 2 दिन सर्दी ढाएगी सितम, इन राज्यों में बारिश भी बढ़ाएगी मुश्किल; IMD का अलर्ट

IMD Prediction For Cold Wave: भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किल बढ़ाने वाली है. इस दौरान कई राज्यों में बारिश भी हो सकती है.

फाइल फोटो | साभार- पीटीआई.

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम (North-West), मध्य भारत (Central India), पूर्वी भारत (Eastern India) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि इस दौरान भारत के कई राज्यों में बारिश भी होगी.

  1. पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
  2. अगले दो दिन होगी कड़ाके की सर्दी
  3. पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश

इन राज्यों में है बर्फबारी और बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29-31 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद (Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad) में हल्की बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 2 से 4 फरवरी तक मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में मिला मरीज, क्या फिर वापस लौटेगा ब्लैक फंगस? जानें क्या बोले एक्सपर्ट्स

यहां रहेगा शीत लहर का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों के दौरान पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), राजस्थान (Rajasthan), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP), विदर्भ, बिहार (Bihar) और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में और 28 से 30 जनवरी के दौरान ओडिशा में शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गंभीर शीत लहर की स्थिति रहेगी. इस दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ठंडी हवाएं चलेंगी.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और विदर्भ में अगले 24 घंटों के दौरान और अगले दो दिन उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में कड़ाके की सर्दी होने की संभावना है.

पूर्वी भारत में गिरेगा पारा

अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- देश का वो इलाका, जहां शिफ्टों में काम करते हैं किसान; गले में पहनना होता है आई कार्ड

एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है और एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 2 फरवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शुक्रवार को एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है और इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Trending news