Weather Update: Delhi-NCR समेत इन राज्यों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत
Advertisement
trendingNow1959515

Weather Update: Delhi-NCR समेत इन राज्यों में बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत

IMD Rainfall Predictions: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया था. बारिश से तापमान में गिरावट आई है.

प्रतीकात्मक फोटो (साभार- पीटीआई)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत पश्चिमी यूपी, राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा (Haryana) में आज (शनिवार को) बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तेज बारिश के साथ आंधी चलने का अनुमान जताया था. बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि कई जगहों पर बाढ़ की वजह से लोगों की समस्या भी बढ़ी है.

  1. दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश
  2. दिल्ली के इन इलाकों में AQI रहेगा सामान्य
  3. वेस्टर्न यूपी में भी हुई बारिश

IMD ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईएमडी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली और पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मोदीनगर, हापुड़, खुर्जा, कासगंज, नंदगांव और बरसाना में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ आंधी भी चलेगी.'

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट टिकट! कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि हरियाणा के भिवानी, गुरुग्राम, मानेसर, गोहाना, सोनीपत, कैथल, फरीदाबाद और राजस्थान के नागर, डीग, लक्ष्मणगढ़ में भी बारिश हो सकती है.

हवा की गुणवत्ता रहेगी सामान्य

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ठीक रहेगा. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को हवा की गुणवत्ता सामान्य रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक हवा की गुणवत्ता इसी तरह सामान्य रहेगी.

ये भी पढ़ें- ऐसे आतंकी जिन्हें भारत से है प्यार, किया 500 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया

बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. वहीं हवा में नमी का स्तर (Humidity) 88 प्रतिशत से 55 प्रतिशत के बीच रहा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news