IMD Weather Prediction: अभी खुला नहीं है मौसम, आज भी कई शहरों में बारिश के आसार; जानें दिल्ली-NCR का अपडेट
Advertisement
trendingNow11920017

IMD Weather Prediction: अभी खुला नहीं है मौसम, आज भी कई शहरों में बारिश के आसार; जानें दिल्ली-NCR का अपडेट

Weather Update 18 October 2023: मौसम का मिजाज एकदम बदल गया है और रात में ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का अपडेट जारी किया है. 

 

IMD Weather Prediction: अभी खुला नहीं है मौसम, आज भी कई शहरों में बारिश के आसार; जानें दिल्ली-NCR का अपडेट

IMD Weather Prediction 0f 18 October 2023: देश के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश मौसम (Weather Report Today) का मिजाज अचानक बदल गया है. इस बारिश के साथ कई जगह ओले भी पड़े और तेज हवाएं चलीं. बरसात (Rainfall) का हल्का मौसम अब भी बना हुआ है. इसके साथ ही अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Temperature)वासियों को रात में ठंड का अहसास होने लगा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों यह तापमान और गिरेगा और लोग ठंड से ठिठुरने लगेंगे. 

पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगमन

मौसम विभाग (IMD) का आकलन है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिन तक बारिश का यह मौसम देखने को मिल सकता है. इस बदले मौसम की वजह से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में पूरी तरह ठंड का आगाज हो गया है. इन राज्यों में लोगों ने अपने ठंड के कपड़े (Weather Update 18 October 2023) निकाल लिए हैं और आने वाली भीषण ठंड का मुकाबला करने के लिए तैयार हो गए हैं. 

नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आने वाले नारकंडा और खड़ा पत्थर में इस महीने की पहली बर्फबारी देखने को मिली. वहीं शिमला, सिरमौर, मंडी, चंबा और कुल्लू में ऊंचाई पर स्थित आदिवासी क्षेत्रों और अन्य ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से भी 5 डिग्री नीचे तक चला गया और वहां पर लोगों ने शीत लहर महसूस की. लाहौल-स्पीति जिले (Weather Update 18 October 2023) के केलांग और किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान क्रमश 0.7 डिग्री सेल्सियस और 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रमुख पर्यटन स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा. 

फिर बदलने वाला है मौसम

मौसम विभाग (Weather Update 18 October 2023) के मुताबिक दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र पर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणपूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 21 अक्टूबर तक मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन के रूप में तीव्र होने की संभावना है. 

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा हाल

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट (Weather Update 18 October 2023) के मुताबिक अगले 24 घंटों में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है. दिल्ली- एनसीआर, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और गोवा में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं. झारखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. जबकि पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बर्फबारी हो सकती है. 

Trending news