Trending Photos
नई दिल्ली: बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में 8 घंटे तक पूछताछ करने के बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम उनके ऑफिस से निकल गई है. आयकर विभाग की टीम रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर (Bikaner) और फरीदाबाद (Faridabad) जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से पूछताछ की. वाड्रा की फर्म सनलाइट हॉस्पिटैलिटी पर राजस्थान के बीकानेर और हरियाणा के फरिदाबाद में जमीन घोटाला करने का आरोप है.
उधर रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा,'किसानों के आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए मुझ पर ये कार्रवाई की जा रही है. प्रियंका हमेशा किसानों को लेकर बोलती है. इसलिए राजनीतिक बदले की भावना से ये सब हो रहा है. मैंने इनकम टैक्स के सभी सवालों के जवाब दिए है. आगे भी अगर वो कुछ जानना चाहेंगे तो मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं.'
लाइव टीवी
Income Tax Department is recording the statement of Robert Vadra in connection with Benami Property Case: Sources
(file pic) pic.twitter.com/S5T7pVGq8S
— ANI (@ANI) January 4, 2021
इस मामले में आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वह कोरोना महामारी के कारण आयकर विभाग की जांच में शामिल नहीं हो पाए थे. इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज करने के लिए उनके ऑफिस पहुंच गए.