अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत, चीन से सटी सीमा पर तैनात सैनिक करेंगे इस्तेमाल
Advertisement

अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत, चीन से सटी सीमा पर तैनात सैनिक करेंगे इस्तेमाल

चीन और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच भारत विभिन्न हथियारों की खरीद पर तेजी से काम कर रहा है.

फोटो साभार-इंटरनेट

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) अपने जवानों के लिए अमेरिका से 72,000 सिग सॉर असॉल्ट राइफल (SIG Sauer Assault Rifle) की खरीद को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. पैदल सेना (इन्फैन्ट्री) के आधुनिकीकरण के तहत यह खरीद की जा रही है. 

अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि यह खरीद ऐसे समय में की जा रही है जब पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेना के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति है. उन्होंने बताया कि इन राइफल का इस्तेमाल चीन से सटी सीमा पर तैनात सैनिक करेंगे.

बताते चलें कि सेना बड़े स्तर पर पैदल सेना का आधुनिकीकरण अभियान चला रही है, जिसके तहत पुराने और अप्रचलित हथियारों की जगह सैनिकों के लिए हल्की मशीन गन (Light Machine Gun), युद्धक कार्बाइन (Carbine) और असॉल्ट राइफल (Assault Rifle) की खरीद की जा रही है.

वर्ष 2017 के अक्टूबर में सेना ने करीब सात लाख राइफल, 44,000 हल्की मशीन गन और लगभग 44,600 कार्बाइन खरीद की प्रक्रिया शुरू की थी. वहीं चीन और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के बीच भारत विभिन्न हथियारों की खरीद पर तेजी से काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- Sawan 2020: सावन के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की विशेष पूजा, ऐसे करें दर्शन

 

Trending news