कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें केरल के हालात अभी भी क्यों हैं चिंताजनक
Advertisement
trendingNow1981734

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें केरल के हालात अभी भी क्यों हैं चिंताजनक

India Coronavirus Updates: केरल में कई दिनों तक रोजाना के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा था. मंगलवार को केरल में 25,772 नए केस मिले थे. बीते 24 घंटे में देश के कुल 37,875 नए Covid-19 केस में 25 हजार संक्रमित केरल (Kerala) से हैं.

फोटो साभार: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37,875 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 369 कोरोना संक्रमितों की जान गई तो 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को 31,222 केस आए थे. 

  1. कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी
  2. पिछले 24 घंटे में 37875 नए केस, 369 की मौत
  3. कोरोना रिकवरी रेट 97.48%, डेथ रेट 1.33%

सर्वाधिक प्रकोप वाला राज्य

केरल में कई दिनों तक रोजाना के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद बीते हफ्ते से नए मामलों में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार को केरल में 25,772 नए केस सामने आए वहीं इसी दौरान 189 और मरीजों की मौत हो गई. केरल में अब तक संक्रमण के कुल 42 लाख 53 हजार 298 मामले सामने आ चुके हैं वहीं मृतकों की संख्या 21,820 पर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के कुल मामलों में से 25 हजार नए कोरोना केस सिर्फ केरल से हैं.

ये भी पढ़ें- इन नुस्खों से मिलेगा वायरल फीवर से छुटकारा, करना होगा ये काम

देश का कोरोना बुलेटिन

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 3 करोड़ 30 लाख 96 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 41 हजार 411 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4 लाख से कम है. इसी तरह देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो फिलहाल 3 लाख 91 हजार 256 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

कुल केस                  : 3,30,96,718
रिकवरी                    : 3,22,64,051
कुल मौत                  : 4,41,411
एक्टिव                     : 3,91,256

देश का रिकवरी एंड डेथ रेट

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 % है जबकि रिकवरी रेट 97.48 % है. एक्टिव केस 1.19 % हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि 7 सितंबर तक देशभर में 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. 

LIVE TV
 

Trending news