देश में कोरोना के केस 53 लाख के पार, रिकवरी के मामले में आई सबसे अच्छी खबर
Advertisement
trendingNow1750428

देश में कोरोना के केस 53 लाख के पार, रिकवरी के मामले में आई सबसे अच्छी खबर

देश में भारत में कोविड-19 के एक दिन में 93,337 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार हो गई है.

देश के लिए राहत की खबर यह है कि भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज दुनिया में सबसे ज्यादा हैं.

नई दिल्ली: देश में भारत में कोविड-19 के एक दिन में 93,337 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 53 लाख के पार हो गई है. अब तक देश में 53,08,014 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,247 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या 85,619 पर पहुंच गई है. देश में इस समय 10,13,964 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है, वहीं 42,08,431 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 

देश के लिए राहत की खबर यह है कि भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीज दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. भारत में 42 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा जारी किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 95,880 लोग कोरोना मरीज बीमारी से ठीक हो गए. इसी अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए जिसके साथ देश में कोविड-19 के कुल 53,08,014 मामले हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 42,08,431 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 79.28% हो गई है. 

बीते 24 घंटे में 1,247 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके साथ मृतक संख्या बढ़कर 85,619 हो गई. कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर घटकर 1.61 फीसदी हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोविड-19 के 10,13,964 मरीजों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 19.10 फीसदी है. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई। देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई. वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई. 

आईसीएमआर के मुताबिक देश में 18 सितंबर तक 6,24,54,254 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 8,81,911 नमूनों की जांच अकेले शुक्रवार को की गई. देश में एक दिन के भीतर 1,247 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें से 440 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 179 की कर्नाटक में, 98 की उत्तर प्रदेश में, 67-67 की आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में, 62 की पंजाब में, 59 की पश्चिम बंगाल में, 31 की पुडुचेरी में और 30 मरीजों की मौत दिल्ली में हुई. 

अब तक देश में कुल 85,619 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है जिनमें से 31,791 की मौत महाराष्ट्र में, 8,685 की तमिलनाडु में, 7,808 की कर्नाटक में और 5,244 की आंध्र प्रदेश में मौत हुई। दिल्ली में अब तक कुल 4,907 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 4,869 की, पश्चिम बंगाल में 4,242 की, गुजरात में 3,286 की, पंजाब में 2,708 की में और मध्य प्रदेश में 1,901 की मौत मध्य प्रदेश में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों में से 70 फीसदी से अधिक अ'न्य रोगों से भी पीड़ित थे. 

ये भी देखें-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news