PAK का नापाक चेहरा फिर हुआ उजागर, पुलवामा अटैक को आतंकी हमला मानने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow1510575

PAK का नापाक चेहरा फिर हुआ उजागर, पुलवामा अटैक को आतंकी हमला मानने से किया इनकार

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता पर हमारे डॉजियर पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से भारत निराश है. 

इस साल 14 फरवरी को हुए इस भीषण आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने पुलवामा में हुआ हमले को आतंकी हमला मानने से इनकार कर दिया है. यह जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता पर हमारे डॉजियर पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से भारत निराश है. बता दें इस साल 14 फरवरी को हुए इस भीषण आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इस आतंकी हमले में जैश की संलिप्तता और पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के ठिकानों की मौजूदगी पर नई दिल्ली से और अधिक सूचना एवं सबूत मांगे जाने के एक दिन बाद भारत ने यह कहा है.

'अफसोस की बात है कि पाकिस्तान इनकार किए जा रहा है'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'पुलवामा में सीमा पार से हुए आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद की संलिप्तता के बारे में हमारे विस्तृत दस्तावेज पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया से भारत निराश है.'  उन्होंने कहा, 'अफसोस की बात है कि पाकिस्तान इनकार किए जा रहा है और यहां तक कि पुलवामा (हमले) को आतंकी हमला मानना से इनकार कर रहा है.'  

प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस ‘पहले जैसी पटकथा’ से शायद ही अचंभित होगा, जैसा कि अतीत में भी पाकिस्तान ने यही रुख अपनाया था - चाहे वह 2008 का मुंबई आतंकी हमला हो या 2016 का पठानकोट हमला हो.

गौरतलब है कि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि भारतीय दस्तावेज की पड़ताल के बाद ‘पुलवामा घटना’ पर जांच के प्राथमिक नतीजे इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया से साझा किया गया.

'पाकिस्तान द्वारा सौंपे गए कागजात की भारत पड़ताल कर रहा है'
कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले पर पाकिस्तान द्वारा सौंपे गए कागजात की भारत पड़ताल कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद ने अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकवादियों या आतंकी संगठनों के खिलाफ यदि कुछ किया भी है, तो विश्वसनीय कार्रवाई का ब्यौरा साझा नहीं किया है. 

उन्होंने कहा, 'यह जगजाहिर तथ्य है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद और इसका सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है. इस बात को हाल ही में पाक विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के समक्ष स्वीकार किया.'  

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित होने वाले आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ फौरन, विश्वसनीय, और प्रामाणिक कार्रवाई करनी चाहिए.  कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को 2004 में किए उस वादे का पालन करना चाहिए कि वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिये किसी भी तरह नहीं करने देगा. 

मसूद अजहर का नाम काली सूची में डालने के लिए यूएन में मसौदा प्रस्ताव पेश 
वहीं अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाते हुए, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया है ताकि अजहर का नाम काली सूची में डाला जा सके. अमेरिका को इस प्रयास में फ्रांस और ब्रिटेन का समर्थन प्राप्त है. 

सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति में अजहर को सूचीबद्ध कर उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के एक प्रस्ताव पर चीन के वीटो करने के दो सप्ताह के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह के मुखिया का नाम काली सूची में डालने, उसके यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने, उसकी संपत्ति जब्त करने आदि के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय परिषद को मसौदा प्रस्ताव भेजा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news