अच्छी खबर! 3 महीने में कोरोना के सबसे कम नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 88.63 पहुंची
Advertisement
trendingNow1769456

अच्छी खबर! 3 महीने में कोरोना के सबसे कम नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 88.63 पहुंची

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 46790 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख 97 हजार 63 हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 46790 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 587 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई.

  1. 24 घंटे में 46790 नए मामले सामने आए
  2. इस दौरान 587 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
  3. 24 घंटे में देशभर में 69720 लोग ठीक हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया, "देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46790 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 587 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद देश में कोविड-19 के संक्रमितों की कुल संख्या 75 लाख 97 हजार 63 हो गई और अब तक 1 लाख 15 हजार 197 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं."

देश में रिकवरी रेट 88.63 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में 69720 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 67 लाख 33 हजार 328 हो गई. देश में अब कोरोना वायरस के 7 लाख 48 हजार 538 एक्टिव केस मौजूद हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 से रिकवरी रेट 88.63 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है.

3 महीने में सबसे कम नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले तीन महीने में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले 23 जुलाई को देशभर में 45720 नए मामले दर्ज किए गए थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news