Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 13,154 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1% (Delhi Covid Positivity Rate) को पार कर गई है. जो बुधवार की तुलना में 43% अधिक है. कल देश में 9 हजार से कुछ ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है.
भारत की ओमिक्रॉन टैली (Omicron Tally) भी तेजी से बढ़ रही है. देश में इस वक्त ओमिक्रॉन के 961 मामले हैं. जिसमें दिल्ली में ओमिक्रॉन के 263 केस और महाराष्ट्र (Maharashtra) में Omicron के 252 मामले दर्ज हो चुके हैं.
India reports 13,154 new COVID19 cases in the last 24 hours; Omicron case tally rises to 961 with 263 cases in Delhi and 252 in Maharashtra pic.twitter.com/LEea2AP2UO
— ANI (@ANI) December 30, 2021
ये भी पढ़ें- कालीचरण महाराज खजुराहो से अरेस्ट, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 71696 टेस्ट किए गए. राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है. वहीं, 55 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 0.24% है. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.38% है. अब तक कुल 4,80,860 मरीज जान गंवा चुके हैं. इस बीच ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले बढ़ने से चिंता और गहरा गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 7,486 मरीज संक्रमण मुक्त यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है.
LIVE TV