India-Russia talks: रूस ने दिया भारत को स्पेशल ऑफर! जंग के बीच विदेश मंत्री लावरोव की खास पेशकश
Advertisement
trendingNow11140513

India-Russia talks: रूस ने दिया भारत को स्पेशल ऑफर! जंग के बीच विदेश मंत्री लावरोव की खास पेशकश

India-Russia Talks: रूस ने भारत को तेल की डायरेक्ट सेल पर भारी छूट की पेशकश की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और रूस की एक बातचीत में यह स्पेशल ऑफर दिया गया है. 

फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: भारत में तेल की सप्लाई बढ़ाने के लिए रूस ने अब एक स्पेशल ऑफर दिया है. रूस, यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले वाली कीमतों पर 35 डॉलर प्रति बैरल की छूट भारत को देने की पेशकश कर रहा है. इस ऑफर को हाल ही में दिल्ली आए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने पेश किया है. 

  1. रूस और भारत के विदेश मंत्रियों ने की मुलाकात
  2. दिल्ली आकर रूसी विदेश मंत्री ने दिया स्पेशल ऑफर
  3. तेल की कीमतों को लेकर की खास पेशकश

रूसी विदेश मंत्री ने की भारत की तारीफ 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव गुरुवार देर रात चीन से दिल्ली पहुंचे. लावरोव ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) के साथ एक बैठक के दौरान अपनी शुरुआती चर्चा में कहा, 'हम इस बात की सराहना करते हैं कि भारत इस स्थिति को पूरी तरह से तथ्यों में ले रहा है, न कि केवल एकतरफा तरीके से.'

रुपया-रूबल मैकेनिज्म पर हो रहा काम

युद्ध के कारण यूक्रेन से आपूर्ति बंद होने के बाद भारत ने रूस से रिकॉर्ड महंगे दाम पर सूरजमुखी तेल खरीदने का कॉन्ट्रेक्ट भी किया है. इसने मास्को की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों से परहेज किया है और अपने पुराने और विषम परिस्थियों वाले मित्र और हथियारों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता से रूसी तेल खरीदना जारी रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और रूस व्यापार को सुविधाजनक बनाने और रूसी बैंकों पर पश्चिमी प्रतिबंधों को दूर करने के लिए एक रुपया-रूबल मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं.

LIVE TV

रूस ने की ये गुजारिश

इकोनॉमिक टाइम्स अखबार के अनुसार, रूस ने भारत के रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर पिछले महीने से रुके हुए 1.3 बिलियन डॉलर के पेमेंट को लेकर गुजारिश की है. सिंगापुर में ऑयल मार्केट एनालिस्ट वांडा इनसाइट्स की संस्थापक वंदना हरि ने कहा, 'भारत में रूसी तेल की खपत कई सालों से बहुत कम होती जा रही है तो रिफाइनरियों को बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीदने के लिए कॉन्फिगर नहीं किया गया है.'

जयशंकर ने साधा विरोधियों पर निशाना 

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने पर उठाई जा रही चिंताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह इस मुद्दे पर एक अभियान की तरह है'. भारत की स्थिति का बचाव करते हुए, जयशंकर ने कहा, 'जब तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो देशों के लिए बाजार में जाना स्वाभाविक है और यह देखना कि उनके लोगों के लिए अच्छे सौदे क्या हैं. मुझे पूरा यकीन है कि अगर हम दो या तीन महीने इंतजार करें और वास्तव में देखें कि रूसी गैस और तेल के बड़े खरीदार कौन हैं, तो मुझे शक है कि लिस्ट पहले की तुलना में बहुत अलग नहीं होगी.'

इसे भी पढ़ें: ICU में भर्ती मरीज के हाथ-पैर कुतर गए चूहे, डॉक्टरों पर हुआ सख्त एक्शन

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news