VIDEO: भारतीय वायुसेना ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, F-16 गिराने के दिए सबूत
Advertisement
trendingNow1514192

VIDEO: भारतीय वायुसेना ने किया पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश, F-16 गिराने के दिए सबूत

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 27 फरवरी को दो लड़ाकू विमान गिराए गए थे.

फोटो सौजन्य: ANI

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने सोमवार को F-16 लड़ाकू विमार के मार गिराए जाने पर पाकिस्तान द्वारा बोले जा रहे झूठ का पर्दाफाश किया है. भारतीय वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने सबूतों को जारी किया. एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के अकाट्य सबूत हैं. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान वायुसेना ने एफ-16 का प्रयोग किया था और भारतीय वायुसेना के मिग-21 बाइसन विमान ने उसे मार गिराया था. 

 

 

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 27 फरवरी को दो लड़ाकू विमान गिराए गए थे. इनमें से एक भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान था, जबकि दूसरा पाकिस्तान का एफ-16 विमान था. पाकिस्तान के एफ-16 विमान की पहचान उसके इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर और रेडियो ट्रॉन्सक्रिप्टस से की गई थी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा और गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए हमने यह सूचना सार्वजनिक नहीं की थी. 

 

 

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास पाकिस्तान के एफ-16 विमान मार गिराए जाने के कई विश्वसनीय सबूत हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विमान किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं कर पाए थे. पाकिस्तानी विमानों को एयरबोर्न वॉर्निंग और कंट्रोल सिस्टम (AWACS) द्वारा तत्काल ही पकड़ लिया गया था. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के विमानों ने तीन ग्रुप में देश की सीमा में घुसने का प्रयास किया. इस दौरान ही विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को ढेर कर दिया. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news