चीन से तनाव के बीच LAC पहुंचे सेना प्रमुख MM Naravane, सीमा से सटे इलाकों का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow1813147

चीन से तनाव के बीच LAC पहुंचे सेना प्रमुख MM Naravane, सीमा से सटे इलाकों का लिया जायजा

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (MM Naravane) ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से सटे फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया है और पैंगोंग (Pangong) के दक्षिण इलाके के रेचिन ला में स्थिति का जायजा लिया.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने ग्राउंड जीरो जाकर हालात का जायजा लिया.

लद्दाख: चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (MM Naravane) ने बुधवार को सीमा से सटे फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया. बता दें कि एलएसी पर 6 महीने से ज्यादा समय से चीन के साथ विवाद चल रहा है, ऐसे में आर्मी चीफ का ये दौरा बेहद अहम है.

  1. सेना प्रमुख ने फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया
  2. आर्मी चीफ का ये दौरा बेहद अहम है
  3. हालातों और सेना की तैयारियों की समीक्षा की

सेना प्रमुख ने रेचिन ला का भी किया दौरा

लद्दाख दौरे पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (MM Naravane) ने ग्राउंड जीरो में जाकर मौजूदा हालातों और सेना की तैयारियों की समीक्षा की. सेना प्रमुख ने पैंगोंग (Pangong) के दक्षिण इलाके के रेचिन ला का भी किया दौरा. इस दौरान लेह स्थित सेना 14वीं कोर में सेना प्रमुख को सैन्य अधिकारियों ने सेना प्रमुख को एलएसी पर मौजूदा हालात की जानकारी दी.

लाइव टीवी

Photos: Border पर कदम-कदम पर हो सकता है बम, देखें सीमा पर कैसी है सेना के जवानों की जिंदगी

WMCC की बैठक के बाद सेना प्रमुख का दौरा

भारत और चीन के बीच एलएसी (LAC) पर जारी विवाद पर डब्ल्यूएमसीसी (WMCC) की बैठक के बाद सेना प्रमुख ने सीमा का दौरा किया है. बता दें कि पिछले सप्ताह भारत और चीन के बीच सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की बैठक हुई थी. दोनों पक्षों के राजनयिकों के बीच वर्चुअल मीटिंग के दौरान दोनों पक्षों ने मॉस्को में भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बने पांच सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की थी. साथ ही दोनों देशों के बीच जल्द ही नौवें दौर की सैन्य वार्ता करने पर सहमति बनी थी.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news