कीमतें इतनी कम है कि कोई भी आम नागरिक इसे खरीद सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ आम नागरिकों के जंग में अब भारतीय नौसेना भी साथ आ गई है. कोरोना वायरस (Corona Virus) के लिए सबसे अहम बुखार की जांच के लिए सेना ने एक नया टेंपरेचर सेंसर (Temperature Sensor) मशीन तैयार किया है. काम तो बखूबी करता ही है साथ इसकी कीमतें इतनी कम है कि कोई भी आम नागरिक इसे खरीद सकता है.
मात्र 1 हजार रुपये है नए मशीन की कीमत
भारतीय नौसेना ने घोषणा की है उन्होने शरीर का तापमान नापने के लिए सबसे सस्ता इंफ्रारेड तकनीक वाला टेंपरेचर सेंसर मशीन इजाद किया है. इससे किसी भी व्यक्ति को बिना छुए उसके शरीर के तापमान को मापा जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस मशीन की कीमत मात्र 1 हजार रुपये है.
Naval Dockyard, Mumbai has designed & developed its own handheld infrared-based temperature sensor. The instrument has been manufactured under Rs. 1000, through in-house resources (which is a fraction of the cost of the temperature guns in the market): Indian Navy pic.twitter.com/aDgcXxKLcF
— ANI (@ANI) April 2, 2020
बाजार में मिलने वाले मशीन हैं बहुत महंगे
जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस एक संक्रमित बीमारी है. इस वजह से डॉक्टर एक दूसरे को छूने से मना कर रहे हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति के तापमान को मापने का सबसे सही तरीका इंफ्रारेड टेंपरेचर मशीन ही है. लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने मौके का फायदा उठाते हुए इन मशीनों की कीमत बहुत ज्यादा रख दी है. देश में औसतन ऐसे एक मशीन की कीमत 6 हजार से 10 हजार रुपये के बीच है. ऐसे में नौसेना द्वारा ईजाद की गई नई मशीन आम लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना संभावित तबलीगी जमात के सदस्यों का उत्पात, बचाव कार्य में लगे लोगों के साथ शर्मनाक हरकत
उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के लगभग 1764 संक्रमित लोग हैं. अब तक इस वायरस की वजह से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.