आपकी जेब पर डाका डालेगा Flexi Fares, एयरलाइंस की तरह बढ़ेगा अब राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेन का किराया
Advertisement
trendingNow1302415

आपकी जेब पर डाका डालेगा Flexi Fares, एयरलाइंस की तरह बढ़ेगा अब राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेन का किराया

अब जल्दी ही एयरलाइंस कंपनियों की तरह भारतीय रेलवे की राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों का किराया भी मांग के अनुरूप बढ़ेगा। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नई व्यवस्था 9 सितंबर 2016 से लागू हो जा रही है। रेल मंत्रालय ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत 10 फीसदी सीट बुक होने पर बेस फेयर में 10 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।

आपकी जेब पर डाका डालेगा Flexi Fares, एयरलाइंस की तरह बढ़ेगा अब राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेन का किराया

नई दिल्ली : अब जल्दी ही एयरलाइंस कंपनियों की तरह भारतीय रेलवे की राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों का किराया भी मांग के अनुरूप बढ़ेगा। रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नई व्यवस्था 9 सितंबर 2016 से लागू हो जा रही है। रेल मंत्रालय ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत 10 फीसदी सीट बुक होने पर बेस फेयर में 10 फीसदी का इजाफा हो जाएगा।

हालांकि, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित और एक्जीक्यूटिव क्लास को इससे अलग रखा गया है। रेलवे की यह तैयारी घाटे से उबरने के लिए की जा रही है।

इस नए सिस्टम के मुताबिक, इन ट्रेनों की सभी श्रेणी के यात्रियों को पहली 10 प्रतिशत सीटों के लिए तो बेस फेयर यानी अभी जितना किराया है, उतना ही देना होगा। लेकिन अगली 10 प्रतिशत सीटों पर किराए में 10 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा। इसी तरह 10 प्रतिशत सीटें भरने के बाद अगली 10 प्रतिशत के लिए किराया बढ़ जाएगा। इस तरह से 50 प्रतिशत सीटें भरने के बाद आखिरी 50 प्रतिशत सीटों के यात्रियों को 50 प्रतिशत अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह बढ़ोतरी 9 सितंबर से लागू हो जाएगी। जिन यात्रियों के पहले ही टिकट बुक हो चुके हैं, उन्हें अतिरिक्त किराया सफर के दौरान देना पड़ेगा। यही नहीं, बढ़े हुए किराए के आधार पर अतिरिक्त टैक्स भी देना पड़ेगा।

Trending news