जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की; 4 आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद
Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की; 4 आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद

कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में गुरुवार को सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें चार आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास है। बीते तीन दिनों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की ऐसी कोशिश को दूसरी बार नाकाम किया है।

जम्‍मू-कश्‍मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की; 4 आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद

श्रीनगर : कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में गुरुवार को सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी, जिसमें चार आतंकी मारे गए और एक जवान शहीद हो गया। पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास है। तंगधार में हुए इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। बीते तीन दिनों में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की ऐसी कोशिश को दूसरी बार नाकाम किया है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सेना ने आज सुबह कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास तंगधार सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। शुरुआती गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में घायल हुए सैनिक की बाद में मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि घुसपैठ निरोधी अभियान के दौरान दो और आतंकवादी मारे गए।

कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास विफल किया है। मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया गया था। दो दिनों तक चले अभियान में एक आतंकी मारा गया था और एक जवान शहीद हुआ था। इस अभियान में चार जवान घायल भी हुए थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news