Trending Photos
अलीगढ़: हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) की अलीगढ़ शाखा ने हिंदू नववर्ष (Hindu New Year Calendar) का कैलेंडर जारी किया है. नए साल के इस कैलेंडर में ताजमहल समेत कुछ मस्जिद और मुगलकालीन स्मारकों को मंदिर बताया गया है. इसमें मुस्लिमों के सबसे बड़े तीर्थ स्थल मक्का (Mecca) को मक्केश्वर महादेव मंदिर (Makkeshwar Mahadev Temple) बताया गया है. इसके साथ ही ये संदेश भी छापा गया है कि यहां कभी शिव मंदिर था. इसलिए शिवलिंग आज भी खंडित अवस्था में मौजूद है.
इसके अलावा अयोध्या में ध्वस्त हुई बाबरी मस्जिद को भगवान श्री राम की जन्मभूमि दर्शाया गया है. इसमें बताया गया है कि यहां मिले राम मंदिर (Ram Temple) के अवशेष प्रमाणित करते हैं कि कभी यहां भव्य मंदिर था.
यही नहीं, कैलेंडर में कुतुब मीनार को विष्णु स्तंभ बताया गया है. ताजमहल को तेजो महालय शिव मंदिर, मध्य प्रदेश की कमल मौला मस्जिद को भोजशाला और काशी की ज्ञानव्यापी मस्जिद को विश्वनाथ मंदिर बताया गया है.
ये भी पढे़ं- यूपी में अब 12 शहरों के बदलेंगे नाम! जानिए कहीं आपका जिला तो इस लिस्ट में नहीं
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस आयोजन में मौजूद महामंडलेश्वर डॉक्टर अन्नपूर्णा भारती ने इसे सराहनीय पहल बताया है. डॉक्टर भारती ने कहा कि कैलैंडर को प्रदर्शित करने का उद्देश्य युवाओं को हमारी धरोहरों की पहचान कराना है. वहीं आयोजन में मौजूद लोगों ने ये भी कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए इसलिए ये कैलेंडर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'नवरात्रि में मीट की दुकानें हों बंद', ओवैसी ने PM मोदी से पूछ लिया ये सवाल
LIVE TV