Trending Photos
Navjot Singh Sidhu Met Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की. दोनों नेता एक-दूसरे को पहले से भलिभांति जानते हैं. कई दिनों से सिद्धू और मान की मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. इन चर्चाओं पर सिद्धू ने रविवार को यह ट्वीट करते हुए विराम लगा दिया था कि वो सोमवार को सीएम भगवंत मान से मुलाकात करेंगे.
क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिद्धू ने रविवार को ट्वीट किया था, 'पंजाब की अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के मामलों पर चर्चा करने के लिए कल (सोमवार) शाम 5.15 बजे चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान से मुलाकात करूंगा... पंजाब का पुनरुत्थान केवल एक ईमानदार सामूहिक प्रयास से ही संभव है.'
Will meet CM @BhagwantMann tomorrow at 5:15 PM in Chandigarh to discuss matters regarding the revival of Punjab’s economy . . . Punjab’s Resurrection is only possible with an honest collective effort . . .
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 8, 2022
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक से पहले राज्य के मंत्री लालजीत भुल्लर ने सिद्धू और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सिद्धू और उनकी पार्टी का कोई एक स्टैंड नहीं है.
भुल्लर कांग्रेस नेताओं के दावों पर प्रतिक्रिताय दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस नेता दावा कर रहे थे कि सीएम मान ने सिद्धू को उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया था. जबकि कुछ अन्य कह रहे थे कि पूर्व पीपीसीसी प्रमुख पिछले एक महीने से सीएम से मिलने के लिए समय मांग रहे थे. भुल्लर ने कहा, 'कुछ अन्य लोग दावा कर रहे हैं कि राज्यपाल ने एक पत्र लिखा था जिसके बाद सिद्धू की सीएम के साथ बैठक तय की गई थी.'
LIVE TV