Farmers Protest की आड़ में ISI ने रची थी बड़ी साजिश, 26 जून को राजभवन घेराव के दिन था ये प्लान
Advertisement
trendingNow1947092

Farmers Protest की आड़ में ISI ने रची थी बड़ी साजिश, 26 जून को राजभवन घेराव के दिन था ये प्लान

किसान संगठनों (Farmers Union) की तरफ से नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ देश के सभी राज्यपाल आवासों पर 26 जून के दिन धरना देने के कार्यक्रम था और इस दिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रची थी.

26 जून को किसानों ने देश के सभी राजभवनों का घेराव किया था.

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ कुछ किसान संगठनों (Farmers Union) की तरफ से देश के सभी राज्यपाल आवासों पर 26 जून के दिन धरना देने के कार्यक्रम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने बड़े पैमाने पर हिंसा फैलाने की साजिश रची थी.

  1. आईएसआई 26 जून को हिंसा को अंजाम देना चाहती थी
  2. किसान मोर्चा ने 26 जून को सभी राजभवनों का घेराव किया था
  3. लाल किले जैसी घटना को दोहराना चाहती थी आईएसआई

हिंसा को अंजाम देना चाहती थी आईएसआई

खुफिया एजेंसियों से Zee Media को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आईएसआई (ISI) ने देश में मौजूद अपने एजेंटों को ये निर्देश दिया था कि 26 जून के दिन जब किसान यूनियन (Farmers Union) धरने के लिए इकट्ठा हो तो उस दौरान हिंसा को अंजाम दिया जाए, जिससे लाल किले जैसी घटना को एक बार दोबारा दोहराया जा सके.

किसान मोर्चा ने किया था राजभवन का घेराव

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने तीन नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ एक प्रतीक के तौर पर पिछले महीने की 26 जून को सभी राज्यों में राजभवन घेराव का ऐलान किया था. किसानों के इन प्रदर्शनों पर नजर रखने के लिए सभी राज्यों ने पुलिस बल तैनात किए थे ताकि अगर प्रदर्शन बेकाबू हो तो उसे संभाला जा सके. हालांकि ISI की ये साजिश कामयाब नहीं हो सकी और प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहे. सूत्रों के मुताबिक आईएसआई (ISI) ने देश में मौजूद अपने एजेंटों से इन प्रदर्शनों में शामिल होकर हिंसा को अंजाम देने को कहा था, जिससे प्रदर्शन बेकाबू हो जाए और देश की कानून व्यवस्था खराब की जा सके.

ये भी पढ़ें- किसानों का कल से संसद मार्च, सिख फॉर जस्टिस के वीडियो को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट

26 जनवरी को हुई थी बड़ी हिंसा

बता दे कि इस साल 26 जनवरी को किसानों की तरफ से हुई ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान भी लाल क़िले पर एक बड़ी हिंसा (Red Fort Violence) देखने को मिली थी. इन प्रदर्शनों के दौरान एक साजिश के तहत दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों पर हमले किए गए थे और पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारी लाल क़िले पर कब्जा करने की तैयारी के साथ आए थे.

किसान प्रदर्शन का फायदा उठाना चाहती है ISI

खुफिया एजेंसियों ने इससे पहले भी आशंका जाहिर की थी कि किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) की आड़ में खालिस्तानी, नक्सली और कुछ देश विरोधी तत्व भारत के खिलाफ एक बड़ी साजिश रचने में लगे हुए हैं और इस स्थित का फायदा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) उठाने में लगी हुई है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news