आयकर विभाग ने कन्नौज, मुंबई समेत 50 जगहों पर मारा छापा, सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी पर बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow11059762

आयकर विभाग ने कन्नौज, मुंबई समेत 50 जगहों पर मारा छापा, सपा MLC पुष्पराज जैन पम्पी पर बड़ी कार्रवाई

IT Action Against SP MLC Pampi Jain: कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी का नाम सामने आया था.

पम्पी जैन (फाइल फोटो).

कन्नौज: आयकर विभाग (IT) ने टैक्स चोरी की जांच के तहत आज (शुक्रवार को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इत्र कारोबारियों (Perfume Businessman) और कुछ अन्य से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कन्नौज, कानपुर, दिल्ली-एनसीआर, सूरत, मुंबई और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है. करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में दावा किया कि कन्नौज में उसके एमएलसी पुष्पराज जैन ​​पम्पी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

  1. अखिलेश की लोकप्रियता से डरी बीजेपी- रामगोपाल यादव
  2. जनता बीजेपी को चुनाव में जवाब देगी- राम गोपाल यादव
  3. बीजेपी का परम सहयोगी है आयकर विभाग- सपा

आयकर विभाग की कार्रवाई से सपा हुई आगबबूला

सपा के ट्विटर हैंडल से बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया, ‘पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार भाजपा के परम सहयोगी आयकर विभाग ने सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन पम्पी और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए हैं. डरी हुई भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, उत्तर प्रदेश चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब.’

राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी अखिलेश यादव की लोकप्रियता से परेशान है. अखिलेश की रैली में जितनी भीड़ एक कोने में होती है उतनी भीड़ बीजेपी के बड़े से बड़े नेता की पूरी रैली में नहीं आती है. पहले तो इन्होंने गलती से अपने ही व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापा मार दिया था. जनता चुनाव में बीजेपी को जवाब देगी.

अखिलेश यादव ने हाल ही में लॉन्च किया था 'समाजवादी इत्र'

राज्य में अगले साल के शुरू में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए पम्पी जैन ने ‘समाजवादी इत्र’ बनाया था, जिसे अखिलेश यादव ने हाल में लॉन्च किया था. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग इत्र कारोबार और संबंधित व्यापारियों से जुड़ी कुछ कंपनियों के कई ठिकानों की तलाशी ले रहा है. जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई है, अधिकारियों ने उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें- मुंबई में लगे MLA की गुमशुदगी के पोस्टर, बताने वाले को दी जाएगी इनाम में 1 मुर्गी

सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग ने जीएसटी विभाग से इत्र का कारोबार करने वाली यूनिट और अन्य की तरफ से कथित रूप से फर्जी ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ का दावा करके संभावित आयकर चोरी के बारे में डिटेल लेने के बाद कार्रवाई शुरू की.

सीबीआईसी के तहत काम करने वाली जांच एजेंसी डीजीजीआई ने हाल में कानपुर और कन्नौज में शिखर पान मसाला, एक ट्रांसपोर्टर और अन्य के खिलाफ छापेमारी की थी. मामले में इत्र व्यापारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया और 197 करोड़ रुपये से अधिक नकद धन राशि के अलावा 26 किलोग्राम सोना और भारी मात्रा में चंदन का तेल जब्त किया गया. आयकर विभाग, सीबीडीटी के तहत कार्य करता है.

ये भी पढ़ें- जर्मनी से भारत लाया जाएगा लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड! NIA को सौंपा गया केस

डीजीजीआई के छापे और नकदी की बरामदगी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कानपुर में एक रैली के दौरान नकदी जब्ती को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘2017 से पहले भ्रष्‍टाचार का जो इत्र उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में छिड़क रखा था, वह फिर सबके सामने आ गया है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news